Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 12 August Written Episode Online: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में इन दिनों रोमांचक मोड़ आया है। दर्शक भी शो के अपकमिंग एपिसोड के लिए काफी उत्साहित हैं। दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में नायरा और कार्तिक का मिलन होने जा रहा है। लंबे वक्त से कायरा की मुलाकात का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए सरप्राइज है। नायरा-कार्तिक एक-दूसरे को सालों बाद देखकर कैसा रिएक्शन देंगे, यह जानने के लिए फैन्स उतावले हैं।

शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि नायरा गलती से कार्तिक के फोन में मैसेज कर देती है। कायरव की मां का मैसेज देखकर कार्तिक शॉक्ड हो जाता है। नायरा ने मैसेज में कायरव की सेहत और इलाज के लिए पैसों की कमी का जिक्र करती है। मैसेज देखकर कार्तिक शादी के मंडप पर जाने से रूक जाता है। तभी कमरे में अचानक से दादी आती हैं और कहती हैं कि वह पराए बच्चे के लिए फिर से वेदिका को धोखा दे रहा है। हालांकि कार्तिक कहता जल्द वापस आने की बात कहकर वहां से निकल जाता है।

https://www.instagram.com/p/B04ynlahKla/

अब शो में सोमवार को दिखाया जाएगा कि नायरा कार्तिक को देखकर घबरा जाती है। जिसके बाद गलती से नर्स नायरा को नाइट्रोजन रूम में लॉक कर देती है। रूम में लॉक होने के कारण नायरा बेहोश हो जाती है। तभी नायरा के कमरे में बंद होने की बात लीजा को पता चलती है और वह कार्तिक से नायरा को बचाने के लिए कहती है। कार्तिक लीजा से वादा करता है कि वह कायरव की मां को बचाकर लाएगा।

https://www.instagram.com/p/B07SjQkhPrc/

कार्तिक कायरव की मां को बचाने के लिए कमरे में जाता है और जैसे ही उसके सामने चेहरा आता है वह बोल पड़ता है नायरा। क्या नायरा-कार्तिक के बीच की मिट जाएगी कड़वाहट? क्या नायरा-कार्तिक के मिलन से बदल जाएगा गोयंका हाउस? कायरव का सच जानकर कैसे करेगा कार्तिक रिएक्ट? जैसे सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)