स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। ये शो टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है और लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है। शो में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में हाल ही में दिखाया गया था कि अक्षरा की बातों से अभिमन्यु नाराज हो जाता है और अक्षरा को भी गुस्से में सुना देता है।

दूसरी तरफ बड़े पापा अस्पताल में हैं और अभि उनका ध्यान रख रहा है। इस तरह अभि द्वारा उनका ध्यान रखते हुए देख उन्हें कार्तिक की याद आती है। वहीं अब शो के अगले एपिसोड में दर्शकों को एक और शानदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

शो के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की अक्षरा अपने परिवार के साथ महाशिवरात्री मनाएगी। वहीं एक तरफ जहां गोयनका परिवार में मनीष की तबियत को लेकर सब परेशान रहते हैं।

दूसरी तरफ अक्षरा ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाती और महादेव की आवाज में सभी को शिवरात्री मनाने के लिए कहती है। इस मौके पर अक्षरा सबको खुश करने की कोशिश में लगी रहती हैं खूब मस्ती में डांस करती हैं। इसी के साथ अक्षरा खुद को पार्वती और अभि को महादेव बने हुए सपना देखती है।

वहीं आगे अखिलेश, मनीष का ख्याल रखने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं और वहां बड़े पापा उनसे कुछ कहते हैं और वो हैरान हो जाते हैं। दूसरी तरफ बिरला हाउस में शिवरात्रि की पूजा हो रही होती है और जैसे ही अभि बाहर आरती लेकर पहुंचता है तो देखता है कि वहां बड़े पापा उसके सामने हैं। उन्हें देखकर वो हैरान रह जाता है।

इसी के साथ शो में आगे ये देखने को मिलेगा कि बड़े पापा, अभिमन्यु से अकेले में बात करते हैं। आगे वो अभिमन्यु से कहते हैं कि वो उनके और अक्षरा की शादी के लिए मान गए हैं।

लेकिन इसी बीच वो अभि के सामने एक शर्त रख देते हैं, जिसे अभि को पूरा करना ही पड़ेगा। दर्शकों के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आने वाला एपिसोड बेहद ही खास होगा। अब देखना ये है कि बड़े पापा अभि के सामने एसी कौनसी शर्त रखते हैं।