Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Spoiler, 7 Oct: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में जबरदस्त धमाका होने वाला है। शो में दिखाया जाने वाला है ‘डांडिया स्पेशल’ (Dandiya Special) ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। नायरा इस दौरान खूबसूरत चनिया चोली में नजर आएगी। तो वहीं कार्तिक भी गुजराती ट्रेडिशनल ड्रेस में काफी हेंडसम लगेंगे। कायरव भी गुजराती कपड़ों में बहुत क्यूट दिखाई देगा। ये क्यूट फैमिली जब साथ में नजर आएगी तो वेदिका का जलना तो तय है। जी हां, डांडिया स्पेशल में डांस करते करते कार्तिक और नायरा एक दूसरे के कब बेहद करीब आ जाएंगे उन्हें पता ही नहीं चलेगा।

वेदिका इवेंट को एंजॉय करती तो दिखेगी नहीं बस उसकी नजर तो कार्तिक नायरा पर ही टिकी होगी। जासूस की तरह कार्तिक नायरा और कायरव को देख हर मिनट वह जलती नजर आएगी। ऐसे में जब नायरा डांडिया इवेंट पर नाच रही होगी तभी उसकी चोली का हुक खुल जाएगा और कार्तिक ये देख लेगा। फिर क्या कार्तिक नायरा की इज्जत बचाने के लिए उसे खींच लेगा अपनी ओर। यह वेदिका देखती है या नहीं ये तो शो देखकर ही पता चलेगा। लेकिन इस बीच इन दोनों के दरमियां काफी नजदीकियां आ जाएंगी।

https://www.instagram.com/p/B3OTRJwhS-B/

इस बीच कुछ ऐसा भी होगा जिससे वेदिका कुछ अच्छा करेगी। वेदिका दरअसल, नायरा की जान बचाएगी। यानी वेदिका नायरा का अहसान चुकाएगी। पिछले दिनों शो में दिखाया गया था कि वेदिका अपनी जान देने जा रही थी तब नायरा ने उसे मरने से बचाया था। अब वेदिका नायरा की जान बचाएगी। इवेंट पर जब नायरा डांडिया खेल रही होगी तब उसके सिर पर बल्ब वाली रस्सी गिरने वाली होगी। वेदिका काफी दूरी पर खड़ी होगी ऐसे में वह कार्तिक को खबर देगी। फिर क्या कार्तिक नायरा को बचाएगा।

https://www.instagram.com/p/B3OR_OrB_fu/

बता दें, शो में इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ आ चुका है। एक तरफ कार्तिक और नायरा का छिपा हुआ प्यार है तो दूसरी तरफ कार्तिक से जुड़ी वेदिका है। क्या होगा आगे शो में फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं, क्योंकि इनकी लाइफ वाकई काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ी हुई है।