Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, Latest Updates: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। वेदिका और कार्तिक की शादी हो चुकी है। कार्तिक का मन अभी भी नायरा के लिए धड़कता है। कार्तिक के बेटे कायरव की तबियत खराब होने के चलते वह अस्पताल में ही है। कार्तिक के घरवाले चाहते हैं कि कार्तिक घर जाए और वेदिका के साथ शादी की बाकी सारी रस्में निभाए। लेकिन कार्तिक के लिए इस वक्त प्राइमरी कायरव है। कायरव की हार्ट सर्जरी हुई है।
वेदिका अब ये देख कर परेशान है कि कार्तिक का झुकाव नायरा और कायरव की तरफ है बजाय के वेदिका की तरफ होने के। ऐसे में वह मायूस हो जाती है। साथ ही साथ वह गुस्से में भी आ जाती है। अब वेदिका जलन के मारे नायरा को उल्टा सीधा कह देती है। इसके बाद नायरा बहुत दुखी हो जाती है।
इसके बाद अब कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। नायरा देखेगी कि उसकी वजह से वेदिका की जिंदगी पर फर्क पड़ रहा है। नायरा को लगने लगेगा कि वह कार्तिक और वेदिका के बीच में आ गई है। इसके बाद वह अपनी और अपने बेटे की जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेती दिखाई देगी। शो में नायरा एक बार फिर कार्तिक से दूर होने का सोचेगी। क्या कार्तिक इस बार नायरा को खुद से दूर जाने देगा? अगर हां तो क्या वह अपने बेटे को खुद से दूर करेगा? कार्तिक और कायरव एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं।लेकिन क्य़ा कायरव अपनी मां के बगैर रह पाएगा।
https://www.instagram.com/p/B1cszSOBuug/
इस शो के फैंस लगातार मेकर्स को कह रहे हैं कि कार्तिक और नायरा को अब मिलवा दें। लेकिन शो को खींचा जा रहा है। इससे फैंस काफी नाराज हैं कि कार्तिक की जिंदगी में वेदिका को क्यों घुसाया। लेकिन मेकर्स अब जल्द ही शो में एक नया मोड़ लाएंगे जो कि काफी इंट्रस्टिंग होगा।

