13 August, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Full Episode Online In Hindi: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ आ चुका है। शो में  कार्तिक और नायरा की जिंदगी दो अलग-अलग राहों पर बटने लगी है। नायरा के सामने कार्तिक की शादी वेदिका से होने जा रही है। शो में अब तक दिखाया जाता है कि नायरा को कार्तिक नाइट्रोजन गैर वाले रूम से बाहर निकालता है। इस बीच कार्तिक को उसकी नायरा मिल जाती है। वह खुश होता है लेकिन फिर नायरा से बेहद नाराज हो जाता है कि वह जब जिंदा थी तो वापस क्यों नहीं आई। लेकिन नायरा रोती रहती है।

अब आगे कार्तिक वापस चला जाता है। ऐसे में नायरा डिसाइड करती है कि वह अपने बेटे को लेकर गोयंका हाउज वापस जाएगी। नायरा सोचती है कि -‘मैंने सोचा भी नहीं था कि इस जन्म में मेरी मुलाकात दोबारा कार्तिक से होगी’। ऐसे में नायरा कार्तिक के पास जाने के लिए अपने कदम बढ़ाती है। वह अपने बेटे को भी तैयार करती है। बेटा कायरव पूछता है कि ‘मम्मा हम कहां जा रहे हैं।’ तो नायरा भी कहती है- ‘बेटा हम पापा के पास जा रहे हैं।’ ऐसे में कायरव बहुत खुश हो जाता है।

https://www.instagram.com/p/B1FkCPBBAgd/

अब आगे दिखाया जाएगा कि नायरा जैसे ही गोयंका हाउस पहुंचेगी तो वहां उसे जाते ही पहले जोरदार चांटा मारा जाएगा। वजह होगी कि वह क्यों सब रिश्ते नाते खराब कर के चली गई थी। कार्तिक चुपचाप देखता रहेगा। वहीं वेदिका भी कार्तिक के साथ होगी। नायरा थप्पड़ पड़ने ते बाद रोएगी।

[bc_video video_id=”6072240031001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

तो वहीं शो में ये भी दिखाया जाएगा कि कार्तिक की शादी वेदिका से होने वाली होगी। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा होगा कि ये शादी टूट जाएगी और कार्तिक नायरा के रास्ते एक बार फिर से एक हो जाएंगे। फैंस मान रहे हैं कि शायद वेदिका खुद ही अब नायरा को वापिस आता देख कर मंडप से उठ जाएगी और शादी से इनकार कर देगी। इसके बाद वह कार्तिक का हाथ नायरा के हाथ में दे देगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)