Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 6 November, Preview Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कहानी काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ चुकी है। वेदिका गोयंका परिवार से गायब है। बिना बताए कहीं जा चुकी वेदिका की दोस्त पल्लवी कार्तिक नायरा को साथ देख कर बिलकुल भी खुश नहीं है। वह भी चाहती है कि कार्तिक वेदिका के साथ रहे और नायरा अपने बेटे को लेकर दूर चली जाए। लेकिन कायरव की सिचुएशन ऐसी नहीं है और न ही पल्लवी समझ रही है।
कार्तिक नायरा आपस में बात कर रहे होते हैं तभी पल्लवी उन दोनों को देख लेती है और खरी खोटी सुनाने लगती है। पल्लवी की जली कटी बातें सुन कर कार्तिक गुस्से में आ जाता है और कहता है जब ठीक से कुछ न पता हो तो संभल कर बात करनी चाहिए। पल्लवी नायरा को शर्मिंदा करने के लिए गंदी बातें करती है। तभी कार्तिक पल्लवी को चुप करा देता है। इतने में कायरव और वंश वहां आ जाते हैं। वंश और कायरवर बड़े लोगों को चिल्लाता देख कर चुप हो जाते हैं।
https://www.instagram.com/p/B4eDybphWvH/
तभी पल्लवी कायरव के पास जाती है औऱ कहती है कि पता है कायरव तुम्हारे मम्मी पापा ने तुमसे झूठ कहा है। कार्तिक नायरा के चेहरे के रंग उड़ जाते हैं वह सोचते हैं कि पल्लवी ये क्या कहने जा रही है। दरअसल, कायरव को ये नहीं पता कि उसके मम्मी पापा साथ नहीं हैं। और उसके पापा की वेदिका आंटी से शादी हो गई है। इसपर कायरव पल्लवी से पूछता है क्या?पल्लवी ये कार्तिक और नायरा को डराने के मकसद से करती है। सांसे धमने पर वह कार्तिक नायरा के लिए कहती है कि ‘कायरव तुम्हारे पापा मम्मी बहुत बहादुर हैं डरपोक नहीं। उन्होंने तुमसे ये छिपाया है।’
इसके बाद पल्लवी कार्तिक के पास फिर आती है और कहती है कि उसने वेदिका के साथ अच्छा नहीं किया। तब कार्तिक बताता है कि वेदिका बिना बताए घर से चली गई है। किसी को कुछ नहीं बताया उसने। बर्थडे पर भी फूल भिजवा दिए बस। इस पर पल्लवी कार्तिक से कहती है कि क्या तुमने उससे बात करने की कोशिश की? नहीं ना तुम तो चाहते ही नहीं हो कि वह वापस आए। ऐसे में कार्तिक पल्लवी से बहुत नाराज हो जाता है। आज एपिसोड में पल्लवी और कार्तिक के बीच और गहमागहमी बढ़ जाएगी। जल्द ही शो में वेदिका की भी एंट्री होगी।