Yeh Rishta Kya Kahlata Hai, 23 August, Latest Update: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में नया मोड़ आ गया है। कायरव धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। लेकिन अब कायरव को उसकी मां नायरा से अलग करने की चाल चलीजा रही है। जी हां, वेदिका और कार्तिक की शादी के बाद नायरा ने फैसला लिया है कि वह उन दोनों की जिंदगी से दूर हो जाएगी। ऐसे में नायरा अपने मायके आ पहुंचेगी। अपने भाई को राखी बांधने आई नायरा को पहले अपनों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

लेकिन बाद में उसका भाई उसे जाने नहीं देगा और कहेगा कि कायरव और नायरा अब उनके साथ रहेंगे। इधर गोयंका परिवार में सब फैसला ले लेंगे कि कायरव को वह अपने घर लेकर आएंगे। कायरव अब नायरा के साथ नहीं रहेगा। इसके बाद कार्तिक भी कहेगी कि कुछ भी हो जाए वह अब कायरव को खुद से अलग नहीं होने देगा। इधर, नायरा और उसका भाई भी आपस में बातें कर रहे होंगे कि सब कुछ अब ठीकहो जाएगा।

लेकिन नायरा को ये नहीं पता कि उसकी जिंदगी में बड़ा तूफान आने वाला है, जिसकी जिम्मेदार दादी होगी। दादी कायरव को नायरा से न सिर्फ अलग करेगी बल्कि कार्तिक की जिंदगी से भी निकाल फेंकेगी। नायरा का एक ही सहारा है अब कायरव। वह भी उससे दूर होने वाला है। ऐसे में नायरा कैसे सरवाइव करेगी? शो में ये आगे देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। देखें वीडियो:-

https://www.instagram.com/p/B1fLEKFhSvv/?igshid=1pepkwf5i23ov

बता दें, इससे पहले के एपिसोड में दिखाया गया था कि कैसे नायरा देख लेती है कि वेदिका को सिचुएशन से फर्क पड़ रहा है। दरअसल, कार्तिक और नायरा कायरव की वजह से करीब आ रहे थे। ऐसे में वेदिका को ये बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था।

[bc_video video_id=”6074721217001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

यहां जानें आगे क्या हुआ..  वेदिका की जलन देख नायरा ने कार्तिक को लेकर लिया बड़ा फैसला। अब इस शो में आगे क्या नया मोड़ आने वाला है इस बारे में जानने के लिए पढ़ते रहें जनसत्ता.कॉम के अपडेट्स।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)