Yeh Rishta Kya Kahlata Hai 11 Oct Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट सामने आया। नायरा और कार्तिक के डिवॉर्स की प्रक्रिया कोर्ट रूम में शुरू हो चुकी है। अब इस बीच कार्तिक नायरा के रिश्ते के बीच लव कनेक्शन्स देखने को मिला। कोर्ट में नायरा को वकील द्वारा काफी भलाबुरा कहा गया। लेकिन कार्तिक नायरा के बारे में एक शब्द गलत नहीं सुन पाता है। वहीं इन सबके बीच वेदिका के चेहरे के रंग भी उड़ते हुए नजर आते हैं।

आज के एपिसोड में कोर्ट रूम का सीन दर्शकों के सामने आया जहां नायरा को कटघरे में खड़ा किया गया। नायरा मासूम चेहरे के साथ सारे इल्जाम सुनती रही। कार्तिक सामने खड़ा देखता रहा। लेकिन जब वकील नायरा के एक अच्छी मां न होने के बारे में कहती है, तभी कार्तिक चिल्ला उठता है। वो बोलेगा कि नायरा के लिए उसने ये सब कैसे कहा। कार्तिक जानता है कि उसके बेटे कायरव के लिए नायरा ने कितने दुख सहे। कायरव को पालने के लिए क्या कुछ नहीं किया उसे अकेले पैदा किया। ऐसे में कार्तिक का खून खौलता है और वह वकील को उल्टा सुना देता है।

बता दें, वकील साहिबा ने सीधे सीधे नायरा को चुनौती दी थी कि वह ये केस हार जाएगी। लेकिन कार्तिक के इस प्यार भरे बर्ताव से ऐसा लगता है कि कहानी में नया मोड़ आने वाला है।

Live Blog

Highlights

    09:04 (IST)12 Oct 2019
    इंतजार अभी बाकी है..

    शो से वेदिका गायब हो सकती है। जी हां, जैसे शो का ट्रैक चल रहा है, लग रहा है कि वेदिका को कार्तिक और नायरा  की जिंदगी से दूर होना ही पड़ेगा। अभी वेदिका ने कार्तिक नायरा को डिवॉर्स के चक्कर में उलझा दिया है। लेकिन ये कब तक चलेगा। फिलहाल कार्तिक और नायरा के मिलन का फैंस को इंजतार करना होगा।

    16:21 (IST)11 Oct 2019
    नायरा और कार्तिक आएंगे करीब

    ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि नायरा की बेज्जती होता देख कार्तिक भरी अदालत में अपना आपा खो देगा। कार्तिक का ये रुप देखकर साफ पता चलता है कि कार्तिक कहीं न कहीं नायरा से प्यार करता है।

    16:15 (IST)11 Oct 2019
    कार्तिक की मां इस बात को लेकर होगी कार्तिक से नाराज

    कार्तिक की मां कार्तिक को बताएगी कि कार्तिक सभी को कोर्ट केस से नाखुश रखे हुए है। कार्तिक की मां उससे कहेगी कि उसे मामले को अदालत के बाहर ही सुलझाना चाहिए। कार्तिक केस को ऑफ कोर्ट निपटाने के बारे में नायरा के साथ बात करने का फैसला करेगा लेकिन नायरा किसी भी तरह के समझौते के लिए मना कर देगी।

    15:19 (IST)11 Oct 2019
    फैंस के मन में इतने सारे सवाल..

    अब शो में आगे क्या होगा क्या वेदिका और कार्तिक की शादी सफल हो पाएगी। क्या कार्तिक और नायरा का तलाक हो जाएगा। क्या मासूम का कायरव को  उसके पिता का प्यार नहीं मिलेगा। ये सारे सवाल शो में फैंस के मन में घूम रहे हैं।

    14:19 (IST)11 Oct 2019
    नायरा को तलाक की सलाह देना.. वेदिका को पड़ेगा महंगा..

    इधर कायरव को भी कार्तिक और नायरा के अलग होने की भनक लग गई है। वेदिका से शादी के बाद कार्तिक के घर से सुकून चला गया है। वेदिका एक तरफ नाराज बैठी है । नायरा को तलाक की सलाह देना अब आने वाले दिनों में वेदिका को महंगा पड़ता दिखेगा।

    13:23 (IST)11 Oct 2019
    गुस्से से लाल हो जाएगी वेदिका

    आने वाले एपिसोड में दिखाया जा सकता है कि कार्तिक और नायरा की नजदीकियों से वेदिका वैसे ही परेशान है। ऐसे में उसे खबर हो गई है कि दोनों ने नशे की हालत में शादी कर ली। ..और अब कोर्ट में ये ड्रामा- कि कार्तिक नायरा के लिए कह रहा है कि -'मेरी नायरा के लिए ऐसा कहने की हिम्मत कैसे हुई' ये सुनते ही वेदिका गुस्से से लाल हो जाएगी.

    12:36 (IST)11 Oct 2019
    नायरा को लेकर उठाए गए सवाल, क्या नायरा बच्चा चाहती भी थी?

    नायरा को लेकर उठाए गए सवाल, क्या नायरा बच्चा चाहती भी थी?

    कार्तिक की वकील ने नायरा पर लगाया घिनौना इल्जाम, सुनकर बिफर पड़ा कायरव का पिता..

    12:08 (IST)11 Oct 2019
    किसी पर भी विश्वास नहीं कर रही वेदिका..

    कार्तिक नायरा के जीवन में अभी और भी कई सारे तूफान आने बाकी हैं। वेदिका आने वाले एपिसोड में वेदिका और नायरा के लिए कड़े कदम उठाती दिखाई देगी। वेदिका अब नायरा को बोल चुकी है कि अब उसे कार्तिक और नायरा में से किसी पर भी विश्वास नहीं। 

    11:01 (IST)11 Oct 2019
    वेदिका चाहती है दूर चली जाए नायरा..

    कार्तिक और नायरा अपने बेटे के साथ रहने के लिए एक दूसरे से खूब लड़ते नजर आ रहे हैं। बात कोर्ट और डिवॉर्स तक पहुंच गई है। वेदिका इस चीज से ज्यादा अफेक्ट हो रही है। वेदिका चाहती है कि नायरा अपने बेटे को लेकर उसकी दुनिया से दूर चली जाए।

    11:01 (IST)11 Oct 2019
    कार्तिक नायरा के बीच कायरव के लिए छिड़ी जंग

    कार्तिक नायरा के बीच कायरव के लिए छिड़ी जंग

    10:39 (IST)11 Oct 2019
    वेदिका से शादी कर पछता रहा कार्तिक

    वेदिका से शादी कर पछता रहा कार्तिक: कार्ति पल पल पछता रहा है कि उसने वेदिका से शादी क्यों की।  वेदिका अपनी शादी को लेकर चिंता में है कि नायरा कहीं उसका सब कुछ न लूट ले।


    10:29 (IST)11 Oct 2019

    नायरा पर फूटा वेदिका का गुस्सा 'यही तो प्रॉब्लम है कि हमेशा आप ही होती हो..'; वेदिका बेहद नाराज है। वह सब कुछ छोड़कर रास्ते में बैठ जाती है। एटीएम से पैसे निकालने आई नायरा को वेदिका दिखाई देती है तो वह उसे पूछती है कि यहां क्या क्या कर रही हो। ऐसे में वेदिका नाराजगी में कहती है आप हो तभी प्रॉब्लम बढ़ गई हैं।

    10:28 (IST)11 Oct 2019

    नायरा पर फूटा वेदिका का गुस्सा 'यही तो प्रॉब्लम है कि हमेशा आप ही होती हो..'; वेदिका बेहद नाराज है। वह सब कुछ छोड़कर रास्ते में बैठ जाती है। एटीएम से पैसे निकालने आई नायरा को वेदिका दिखाई देती है तो वह उसे पूछती है कि यहां क्या क्या कर रही हो। ऐसे में वेदिका नाराजगी में कहती है आप हो तभी प्रॉब्लम बढ़ गई हैं।

    10:24 (IST)11 Oct 2019
    गुस्से में वेदिका..

    कार्तिक पर भड़क गई नायरा: वेदिका ने कार्तिक और नायरा की बात सुन ली है कि उन दोनों ने नशे की हालत में एक बार फिर से शादी कर ली। ऐसे में वेदिका बहुत गुस्सा हो गई। जब ना.रा को पता चला कि वेदिका को इस बारे में खबर हो गई है। तो वह उसके पीछे उसे सच बताने के लिए भागी। लेकिन वेदिका इतने गुस्से में थी कि वह सहन नहीं कर पाई और कोर्ट से भाग कर घर चली गई। 

    09:46 (IST)11 Oct 2019

    शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मैं उस वक्त बड़ा मोड़ आएगा जब कार्तिक नायरा के लिए आवाज उठाता दिखेगा। वह अपनी ही वकील को गुस्से में टोकते हुए  कहेगा कि नायका के लिए उसने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया उसकी हिम्मत कैसे हुई.. देखें