Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Review: नेटफ्लिक्स की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन आखिरकार रिलीज हो चुका है और जैसे इससे उम्मीद थी ये बिल्कुल वैसा ही है। ये वेब सीरीज ढेर सारे सस्पेंस के साथ लौटी है। इसमें सस्पेंस के साथ थ्रिल, रोमांस और एक्शन देखने को मिला है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस सीरीज को बहुत अच्छे रिव्यू मिले हैं और ताहिर राज भसीन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
क्या है सीरीज का प्लॉट?
सीजन 1 में ताहिर राज भसीन के किरदार विक्रांत ने पूर्वा (अंचल सिंह) को मारने के लिए जालान (अरुणोदय सिंह) को हायर किया है, ताकि वह शिखा (श्वेता त्रिपाठी) के साथ रह सके। मगर हालात बिगड़ गए हैं और जालान ने पूर्वा को मारने के बजाय उसको किडनैप कर लिया था। सीज़न 2 उस दिन से शुरू होता है जिस दिन पूर्वा का अपहरण हो जाता है, शिखा की शादी किसी और से हो रही है, और अब विक्रांत को पूर्वा को मारना है ताकि सच्चाई सामने न आए। मगर अखिराज का एक पुराना दुश्मन वापस आ गया है, जो चाहता है कि विक्रांत मर जाए और पूर्वा को ले जाया जाए। इस बीच, पूर्वा के पूर्व प्रेमी की एंट्री होती है, जिसका नाम गुरु है, इसका किरदार गुरमीत चौधरी ने निभाया है। इसके साथ ही शुरू होता है सीरीज में नया ट्विस्ट।
इस सीरीज में प्यार, नफरत और दुश्मनी सब दिखाया गया है। एक तरफ विक्रांत, शिखा से सच्ची मोहब्बत करता है और दूसरी तरफ पूर्वा विक्रांत से जुनूनी इश्क करती है। मगर इस सीजन में उसका एक्स बॉयफ्रेंड लौट चुका है और पूर्वा को जालान ने किडनैप कर लिया है।
विक्रांत, शिखा की शादी के एक दिन बाद उसके घर पहुंचता है और देखता है उसकी शादी हो चुकी है। वह न तो रो पाता है और न हार मानने को तैयार होता है। तभी शिखा उसे याद दिलाती है कि उसने भी हालातों से हार मानकर पूर्वा से शादी की थी। ये शो पिछले सीजन से और भी ज्यादा दिलचस्प है। अब देखना है कि क्या विक्रांत को उसका प्यार मिलेगा और क्या गुरमीत, पूर्वा को जालान के चंगुल से छुड़ा पाएगा।
‘काली काली आंखें’ को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने राइटर्स और फिल्ममेकर्स के साथ मिलकर बनाया है, उनके साथ इस सीरीज में एक्टर वरुण बडोला का भी बड़ा योगदान है। बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन 14 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर आया था और ठीक दो साल के बाद इसका दूसरा सीजन भी लौट चुका है।