OTT Release This Week: नवंबर का महीना भी खत्म होने वाला है और इस महीने ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज हुईं। फिर चाहें वो जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ हो या फिर ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’। दर्शकों ने भी इन मूवी और सीरीज को खूब प्यार दिया और अब इस मंथ के लास्ट में फिर से लोगों को भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।
इस हफ्ते ओटीटी पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई फिल्में और शो आने वाले हैं और इस लिस्ट में ‘ये काली काली आंखें सीजन 2’ से लेकर ‘द राणा दग्गुबाती शो’ तक शामिल है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
ये काली काली आंखें 2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2)
पहला सीजन हिट होने के बाद अब ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह और सौरभ स्टारर सीरीज ‘ये काली काली आंखें: सीजन 2’ आ गया है, जिसे मेकर्स ने आज यानी 22 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया है।
फुलवंती (Phullwanti)
स्नेहल तारडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्राजक्ता माली, गश्मीर महाजनी, ऋषिकेश जोशी, क्षितीश डेट, मंगेश देसाई, जयवंत वाडकर, समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ये मराठी मूवी है, जो प्राइम वीडियो पर 22 नवंबर को स्ट्रीम हो गई है।
ग्रीडी पीपल (Greedy People)
हिमेश पटेल, लिली जेम्स और जोसेफ गॉर्डन-लेविट स्टारर डार्क कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘ग्रीडी पीपल’ भी 22 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंस गेट प्ले पर स्ट्रीम हो गई है।
द राणा दग्गुबाती शो (The Rana Daggubati Show)
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती अब ओटीटी पर अपना शो भी लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘द राणा दग्गुबाती शो’ होगा। इसमें अभिनेता सेलिब्रिटीज की अनसुनी बातें और पहलू दिखाने वाले हैं और यह शो कल यानी 23 नवंबर से प्राइम वीडियो पर आने वाला है।
सीक्रेट (Secret)
‘सीक्रेट’ एक मलयालम फिल्म है, जो एस. एन. स्वामी के निर्देशन में बनी है। इसमें दर्शकों को थ्रिलर, मिस्ट्री, कॉमेडी और ड्रामा समेत काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। ध्यान श्रीनिवासन और अपर्णा दास स्टारर यह मूवी 24 नवंबर को ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
द मैडनेस (The Madness)
कोलमेन डोमिंगो का शो ‘द मैडनेस’ इस हफ्ते के आखिर में यानी 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश में स्ट्रीम होगा। इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि कैसे एक शख्स को पोकोनोस के घने जंगलों में एक लाश मिलती है, लेकिन वह एक बदनाम व्हाइट सुप्रीमेसिस्ट के कत्ल के इल्जाम में फंस जाता है।
सिकंदर का मुकद्दर (Sikandar ka Muqaddar)
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया, दिव्या दत्ता और राजीव मेहता समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ये मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर को आने वाली है।
