Yeh Hai Mohabbatein Spoiler Alert: स्टार प्लस का सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ इस वक्त काफी इंट्रस्टिंग मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। शो के दर्शकों को भी ये जानकर झटका लगेगा कि सीरियल में अब रमन की मौत हो जाएगी। इशिता शादी के जश्न में लाल साड़ी पहनें पहुंचेगी। खुशियों के माहौल के बीच ही खबर आएगी कि जो प्लेन क्रैश हुआ है उसमें रमन था। ऐसे में रमन की मौत हो चुकी है। इशिता इस खबर को देख कर चौंक जाएगी। इशिता को रमन की मौत का सदमा लग जाएगा। इसके बाद वह कहेगी कि ‘ऐसा नहीं हो सकता। रमन को कुछ नहीं हुआ है।’
तभी इशिता को बताया जाएगा कि ‘प्लेन क्रैश में किसी के बचने की संभावना नहीं है।’ शो से नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आने वाले एपिसोड की घटना को दिखाया गया है। वीडियो स्टार प्लस के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को देख कर इस शो के फैंस काफी शॉक में हैं। ऐसे में फैंस कहते नजर आ रहे हैं ‘प्लीज रमन को मत मारो’। एक फैन लिखता- ‘शो में रमन को मत मारो अभी तो सब ठीक चल रहा था। ‘ तो कुछ लोग इस शो को ट्रोल करते हुए कहते – ‘अरे बंद करो यार ये शो’। देखें वीडियो:-
बता दें, ये शो काफी लंबे वक्त से स्टार प्लस पर दिखाया जा रहा है। शो के फैंस इसे देखना बहुत पसंद करते हैं। टीआरपी की रेस में भी ये Yeh Hai Mohabbatein अपनी अच्छी खासी जगह बनाए हुए है। ऐसे में दर्शक इस शो को देखने में काफी इंट्रस्टेड रहते हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ इस शो के हेटर्स भी कम नहीं है। Yeh Hai Mohabbatein को लेकर वह अकसर कहते नजर आते हैं – ‘कितना पकाएगा यार ये शो, प्लीज बंद करो।’ तो कोई कहता – ‘अरे यार अब तो खत्म करो इस शो को, कमाल है कोई बूढ़ा ही नहीं हो रहा ये है मोहब्बतें में..।