‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये है मोहब्बतें’ में आपने देखा कि रमन, आदि से कहता है कि शगुन कैसे मणि को डायवोर्स देकर विद्युत से शादी के लिए तैयार हो सकती है। आदि भी आलिया को समझाता है कि वो शगुन के बारे में अपने पापा को अच्छी तरह से समझा ले। आलिया कहती है कि उसके पापा बहुत ही सेंसेटिव हैं और रिश्ते को बहुत अहमियत देते हैं। आदि कहता है कि वो उनकी फिक्र करता है इसलिए वो उनके बारे में सोच रहा है और ये प्यार नहीं है, प्यार प्रैक्टिकल होना चाहिए, इमोशनल नहीं। वो कहता है कि रिश्ते में ऑनेस्टी होना बहुत जरूरी है। वो आलिया से कहता है कि अगर उसके साथ भी ऐसी कंडीशन आएगी तो वो भी रिश्ता तोड़ सकता है क्योंकि रिश्ते को निभाने से ज्यादा रिश्ते में भरोसा होना चाहिए। दूसरी तरफ घर पर सिमी अखबार में कोई न्यूज देखकर बेवजह परेशान होती रहती है। तभी रूही वहां आती है। सिमी उससे सोहेल के बारे में पूछती हैं। रूही बताती है कि वो उसके बारे में ज्यादा तो नहीं जानती लेकिन उस अजनबी ने उसकी ऑस्ट्रेलिया से यहां आने में और इशिमां को जेल से छुड़वाने में उसकी काफी हेल्प की है। सिमी कहती है कि वो किसी पर भी बिना जाने समझे भरोसा कैसे कर सकती है। तभी वहां सोहेल आता है और कहता है कि वो सही कह रही हैं कि बिना जाने समझे किसी पर ऐसे भरोसा नहीं करना चाहिए। वो चेक पर रमन से साईन करवाने आता है। रूही उसे चाय पर रोकती है कि पापा जब आयेंगे तो वे चेक पर साईन कर देंगे। तभी वहां रमन, विद्युत और इशिता आते हैं। उन्हें निशा के बारे में बात करे देख कर सोहेल उन्हें कहता है कि वो उनकी हेल्प कर सकता है क्योंकि वो इस लड़की के बारे में काफी कुछ जानता है। पुलिस उनकी बात पर कहती है कि वो ऐसा क्या बताना चाहता है कि इशिता बेगुनाह साबित हो जाएगी।
सोहेल सभी को निशा की मेडिकल रिपोर्ट दिखाता है। उसमें लिखा है कि वो मेंटल डिसऑर्डर की शिकार थी। वो प्रूव के तौर पर बताता है कि उसकी डॉक्टर उसी के पापा विक्रम बहल हैं और निशा के पापा को उन्होंने अपने पापा के क्लिनिक पर ही देखा था। तभी से वो इस केस के बारे में जानता है। वो कहता है कि निशा ने बिना किसी दबाव के सुसाईड किया है। पुलिस के कहने पर निशा के पापा ने कहा कि वे कोर्ट में जाकर एफआईआर वापस ले लेंगे। इशिता और रमन, सोहेल से माफी मांगते हैं। वे उसे अपने घर पर ले कर आते हैं। घर पर विद्युत, सोहेल को थैंक्यू कहता है कि उसी की वजह से वो और इशिता बेगुनाह साबित हुए हैं। विद्युत, रमन से कहता है कि वो अब ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहा है और जब वापस आएगा तो वो उनसे मिलने जरूर आएगा। सोहेल भी वहां से चला जाता है। सभी मिल कर घर पार्टी करते हैं। सुबह के समय रमन के पूछने पर मिसेज भल्ला कहती है कि इशिता, पीहू को स्कूल छोड़ने गई है। तभी रमन के पास ऑफिस से फोन आता है इसके बाद वो ऑफिस के लिए निकल जाता है।
इधर रूही के पास एक कॉन्सर्ट के लिए फोन आता है लेकिन वो मना कर देती है। मिहिका उसे समझाती है कि उसे इतनी बड़ी कंपनी की तरफ से मौका मिल रहा है तो उसे मना नहीं करना चाहिए। इस पर रूही कहती है कि काफी दिनों से सारी फैमिली साथ आई है तो वो सबके साथ समय बिताना चाहती है। स्कूल के बाहर इशिता, शालिनी से मिलती है, वो उसे काफी परेशान पाती है। उससे बात करने के लिए उसे कॉफी पर इन्वाईट करती है। शालिनी उसे बताती है कि वो अपनी बेटी की वजह से परेशान है क्योंकि उसकी टीचर ने उसकी शिकायत की है। इशिता कहती है कि उसे काउंसलर के पास लेकर जाना चाहिए। वो उसे सोहेल के पापा के क्लिनक पर लेकर जाती है लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि वहां तो कोई क्लिनिक है ही नहीं। वो घर आकर रमन से सारी बातें बताती है कि सोहेल ने सारी गलत अड्रेस दी थी।
Read Also: ये है मोहब्बतें 6 दिसंबर फुल एपिसोड: निशा के सुसाईड केस में इशिता को पकड़ कर ले गई पुलिस

