टीवी एक्टर रिभु मेहरा को आखिरी बार दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के शो ये ‘हैं मोहब्बतें’ में देखा गया था। रिभु शो में निखिल नाम के शख्स का निगेटिव रोल अदा कर रहे हैं। अब वे एक वीडियो के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल रिभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बेडरूम वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो उनके अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा, मेकिंग ऑफ म्यूजिक वीडियो रे पिया। जल्द ही रिलीज होगा। 15 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं, इसके अलावा फैन्स कमेंट बॉक्स में रिभु के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
जी म्यूजिक पर ‘रे पिया’ नाम का यह गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा। वीडियो में एक्टर रिभु के साथ एक्ट्रेस और मॉडल स्नेहा नमननंदी भी नजर आ रही हैं। स्नेहा इसके पहले अभिनेता संजय दत्त की फिल्म तोड़बाज में भी नजर आ चुकी हैं। रिभु ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बातचीत में कहा, ”ये खास सीक्वेंस काफी खास है, हम इसे क्लासी बनाना चाहते थे। मेरी और स्नेहा की मुलाकात शूट वाले दिन ही हुई थी, हम दोनों के पास एक-दूसरे को समझने में बेहद कम समय था।”
https://www.instagram.com/p/BlmpisAAw5h/?
बता दें कि इस गाने को अलताफ सय्यद ने अपनी आवाज दी है। असलम खान ने इसे निर्देशित किया है। रिभु का शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ टीआरपी चार्ट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हाल ही में शो ने अपने 1500 एपिसोड पूरे किए हैं।