Yeh Hai Mohabbatein Actor karan patel: टीवी एक्टर करण पटेल ने ‘ये हैं मोहब्बतें’ शो को अलविदा कह दिया है। सालों से रमन भल्ला के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले करण पटेल के शो छोड़ने से फैन्स शॉक्ड हैं। खबरों की मानें तो करण पटेल के शो छोड़ने की वजह बेहद खास है। हालांकि करण पटेल के शो को विदा कहने के कारण अब मेकर्स नए रमन भल्ला की एंट्री कराएंगे। मेकर्स ने इस रोल के लिए एक्टर को साइन भी कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ये हैं मोहब्बतें’ शो में करण पटेल को चैतन्य चौधरी रिप्लेस कर रहे हैं। चैतन्य को आखिरी बार टीवी शो ‘दिल ही तो है’ में निगेटिव रोल में देखा गया था। इसके अलावा चैतन्य को कई पॉपुलर सीरियल्स जैसे ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘सीआईडी’ में भी देखा जा चुका है। कुछ पहले ही करण पटेल ने शो छोड़ने की खबरों पर मुहर लगाई थी। करण ने कहा था, ”सभी अच्छी चीजों का भी अंत होता है, उनमें से एक ये हैं मोहब्बतें भी है। यह शो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा और मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे रमन भल्ला का रोल दिया।”
करण के शो छोड़ने की वजह उनका नया प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो करण अब कलर्स के पॉपुलर रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि जल्द ही करण शूटिंग के लिए टीम मेंबर्स के साथ बुल्जारिया के लिए उड़ान भरेंगे। नए प्रोजेक्ट के लिए करण बीते कई महीनों से अपनी बॉडी पर भी ध्यान दे रहे थे।
ये हैं मोहब्बतें शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अजीत ने रमन को पहाड़ी से नीचे गिरा दिया है। इसकी चश्मदीद खुद इशिता है। ऐसे में शो में ट्विस्ट आएगा कि रमन को अपनी जान बचाने के लिए चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ेगी और वह नए चेहरे के साथ वापस आएगा।