Yeh Hai Mohabbatein 31 july Written Episode: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये हैं मोहब्बतें में दर्शकों को ड्रामा और धमाका दोनों देखने को मिल रहा है। शो के ट्रैक में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि इशिता और रमन की जान मुसीबत में है। अरजीत के गुंडों के बीच फंसी इशिता खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन ड्रग्स का इंजेक्शन लगने के कारण वह बेहोश हो जाती है। हालांकि किसी तरह इशिता को आलिया-करण मिलकर बचा लेते हैं। वहीं भल्ला परिवार में गम का माहौल है क्योंकि घर की चांदनी इशिता और रौनक रमन दोनों का ही अपहरण हो गया होता है। शो को लेकर दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए मेकर्स अब शो में हैरान कर देने वाला मोड़ लेकर आए हैं।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरजीत रमन और इशिता को मारने का प्लान बनाता है। करण, रूही और आलिया उस लोकेशन पर पहुंच जाते हैं। इशिता और मणि हड़बड़ी में रमन को हॉस्पिटल लेकर पहुंचते हैं। डॉक्टर इशिता को बताते हैं कि रमन को सीरियस इंजरी हुई है और उनकी हालत गंभीर है। इशिता-मणि रमन की सीरियस हालत के बारे में परिवार वालों को कुछ न बताने का फैसला करते हैं। इशिता घरवालों को कहती है कि रमन को चोट लगी है, जिसके चलते उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।
वहीं अजीत के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों इशिता ने रमन के मौत की खबर घरवालों से छिपाई हुई है, दरअसल उसे इस बात की जानकारी उसे नहीं है कि रमन अभी जिंदा है। ऐसे में फैन्स के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या रमन की चली जाएगी जान? क्या इशिता-मणि बचा पाएंगे रमन को? क्या रमन भल्ला का बदल जाएगा चेहरा? कैसे अरजीत के सामने आएगी रमन भल्ला के जिंदा होने की सच्चाई? तमाम सवालों के जवाब मिलने में अभी थोड़ा इंतजार है।

