बॉलीवुड सेलेब्स की तरह स्टार किड्स भी काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। साल 2025 में फिल्मी दुनिया के कई पॉपुलर सितारों के बच्चों ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया। यह साल समाप्त होने की कगार पर आ गया है, और ऐसे में पीछे मुड़कर देखने का समय आ गया है कि किन स्टार किड्स का डेब्यू हिट रहा। साथ ही, किन्हें लोगों से प्यार नहीं मिल पाया।
राशा थडानी
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी एक्टिंग की दुनिया में इसी साल कदम रखा। अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से राशा ने डेब्यू किया। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया था, लेकिन कमजोर कहानी के चलते इसे ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि, राशा के एक गाने को दर्शकों ने हद से ज्यादा प्यार दिया।
इब्राहिम अली खान
इस साल डेब्यू करने वाले स्टार किड्स की लिस्ट में इब्राहिम अली खान का नाम भी शामिल है। सैफ अली खान के बेटे ने ‘नादानियां’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें इब्राहिम के साथ खुशी कपूर नजर आई। हालांकि, यह मूवी लोगों को इंप्रेस करने में सफर नहीं हो पाई। सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जिक्र हुआ कि फिल्म के लीड कलाकारों का अभिनय काफी ज्यादा कमजोर रहा और फिल्म को फ्लॉप माना गया।
आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में इसी साल काम करना शुरू किया। हालांकि, उन्होंने एक्टर की जगह डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपनी बेव सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में बतौर निर्देशक काम किया। सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खैर, आर्यन ने यह साबित कर दिया कि वह पर्दे के पीछे की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना सकते हैं।
शनाया कपूर
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म से डेब्यू किया। हालांकि, कमजोर स्क्रिप्ट और परफॉर्मेंस में कमी के चलते मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मूवी को सफलता नहीं मिल पाई।
अहान पांडे
चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे का डेब्यू हिट साबित हुआ। उन्होंने सैयारा फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अनीत पड्डा के साथ उनकी जोड़ी को खासा पसंद किया गया और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
