सिनेमा लवर्स के लिए साल 2025 खास साबित रहा। सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक बिग स्टारर फिल्मों ने दस्तक दी। सैयारा और धुरंधर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया, लेकिन यहां जिक्र उन बिग स्टारर मूवीज की कर रहे हैं, जिनके सीक्वल का जादू इस साल नहीं चल पाया। आइए इन फिल्मों की लिस्ट आपके साथ शेयर करते हैं।
बागी 4
टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म बागी का सीक्वल इस साल भी आया। बागी 4 को शुरुआती दिनों में दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन बाद में फिल्म की कमाई कोई बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल नहीं हो पाई। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा कारगर फिल्म की कहानी है।
वॉर 2
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनके साथ फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आई। कबीर के किरदार में ऋतिक रोशन ने वापसी की। 400 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 365 करोड़ का कलेक्शन किया। इस लिहाज से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित नहीं हुई। सीक्वल फिल्म ने वॉर फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार नहीं किया।
यह भी पढ़ें: टीवी की ‘महाभारत’ के दुर्योधन पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार, वायरल हुआ दर्शन का वीडियो
हाउसफुल 5
साल 2025 में मल्टीस्टार फिल्म हाउसफुल 5 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को हिट माना गया, क्योंकि इसने 364.35 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, फिल्म का 250 करोड़ का बजट था, और इस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाई।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की हिट फिल्म सन ऑफ सरदार के सीक्वल को इस साल रिलीज किया गया। जिस तरह मूवी के पहले पार्ट को पसंद किया गया, लेकिन वैसा प्यार लोगों ने सन ऑफ सरदार 2 को नहीं दिया। 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 65.75 करोड़ रुपये की कमाई की।
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 ने साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले पार्ट की तरह सफलता नहीं मिल पाई।
