बॉलीवुड लवर्स के बीच अक्सर हीरो के किरदार की चर्चा होती है, लेकिन चुनिंदा अभिनेता विलेन की भूमिका में भी दिल जीतने की ताकत रखते हैं। यहां एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसने इस साल विलेन की भूमिका के जरिए दमदार वापसी की। इतना ही नहीं, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में उनकी दो फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आइए इस हिट विलेन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
90 के दशक में रोमांटिक हीरो के रूप में अपनी पहचान कायम करने की कोशिश अक्षय खन्ना ने की। लेकिन ऐसा करने में अभिनेता सफल साबित नहीं हो पाए। साल 2025 उनके लिए खास साबित रहा, क्योंकि उनकी दो फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। खास बात है कि दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार की चर्चा हीरो के रोल से ज्यादा हुई।
छावा फिल्म
विक्की कौशल स्टारर छावा फिल्म को काफी पसंद किया गया। इसमें रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना ने भी लीड भूमिका निभाई। छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की ने सभी को इंप्रेस किया, तो मुगल शासक औरंगजेब बनकर उन्होंने खूब बवाल काटा। 14 फरवरी को रिलीज हुई छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 601 करोड़ की कमाई की और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई का आंकड़ा 807 करोड़ के पार पहुंच गया। छावा में अक्षय खन्ना का विलेन का किरदार काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Collection Day 12: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 12वें दिन मंगल ने बदली किस्मत
धुरंधर फिल्म
आदित्य धर की निर्देशित धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत की भूमिका में अक्षय खन्ना नजर आए। इस फिल्म ने साल 2025 में कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। 12 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा 400 करोड़ पहुंच गया। रणवीर सिंह समेत बाकी कलाकारों के काम को भी सराहा गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना के डांस स्टेप और एंट्री सॉन्ग और डायलॉग की हो रही है।
साल 2025 में अक्षय खन्ना ने छावा और धुरंधर के जरिए दमदार कमबैक किया। एक्टर की पुरानी फिल्मों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, लेकिन विलेन की भूमिका में तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस हिलाने में सफलता हासिल की।
