Year Ender 2024 दिसंबर का महीना चल रहा है और 2024 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ये साल आम लोगों के साथ-साथ कुछ सेलेब्स के लिए भी अच्छा रहा है। कई टीवी सेलिब्रिटी ने इस साल शादी की, तो कुछ सेलेब्स के घर में नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजी और उनके लिए ये साल यादगार बन गया। इनमें से कुछ सेलेब्स तो ऐसे हैं, जिन्हें शादी के सालों बाद यह खुशी मिली है। चलिए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो इस साल माता-पिता बने।

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने इस साल सितंबर में एक खास वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने बेबी बंप के साथ कई फोटोज शेयर की और नवंबर में एक्ट्रेस ने ट्विन्स बच्चों को जन्म दिया। बता दें कि श्रद्धा ने इंडस्ट्री से दूर नेवी अफसर राहुल शर्मा के साथ 2021 में शादी रचाई थी और अब वह शादी के 3 साल बाद मां बनी हैं।

युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary)

प्रिंस नरूला और एक्ट्रेस युविका चौधरी ने भी इसी साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इनकी लव स्टोरी बिग-बॉस के घर में शुरू हुई थी और फिर दोनों ने शादी कर ली। इस साल कपल के घर बेटी ने जन्म लिया। बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस ने साल 2018 में शादी की थी। अब एक्ट्रेस 6 साल बाद मां बनी हैं।

Look Back 2024: ‘महाराजा’ से ‘लापता लेडीज’ तक, 2024 में बॉलीवुड-साउथ की इन फिल्मों का रहा ओटीटी पर जलवा

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)

‘मधुबाला’ फेम एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने भी इस साल अक्टूबर में अपनी नन्ही परी का स्वागत किया। एक्ट्रेस के घर 22 अक्टूबर को बेटी ने जन्म लिया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम लीला रखा है और एक्ट्रेस शादी के 9 साल बाद मां बनी हैं। दृष्टि ने साल 2015 में नीरज खेमका संग शादी रचाई थी और अब ये कपल अपने नए पलों को एन्जॉय कर रहा है।

सना सैयद (Sana Sayyad)

सना सैयद भी छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं और उन्होंने इमाद शम्सी के साथ साल 2021 में शादी की थी। सना ने इसी साल सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अक्टूबर में उन्होंने अपनी नन्ही परी का स्वागत किया। सना को ‘कुंडली भाग्य’, ‘स्पाई बहू’, ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ और ‘दिव्य दृष्टि’ जैसे कई शोज में काम करते हुए देखा गया है।

अदिति शर्मा (Aditi Sharma)

‘कथा अनकही’ फेम एक्ट्रेस अदिति ने इस साल अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने नवंबर में बेबी गर्ल को जन्म दिया। एक्ट्रेस पहले एक बेटे की मां हैं। अदिति और उनके पति और एक्टर सरवर आहूजा ने खास फोटोज शेयर करते हुए इसकी जानकारी लोगों के साथ शेयर की थी।

स्मृति खन्ना (Smriti Khanna)

‘मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता ने सितंबर में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया और वह पहले भी बेटी की मां हैं। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा अपने व्लॉग में की थी।

Year Ender 2024: इस साल बॉक्स ऑफिस पर रहा इन फिल्मों का दबदबा, ‘पुष्पा 2’ से पहले Stree 2 ने भी मचाया था धमाल