TV Stars Death 2024: साल 2024 बहुत से स्टार्स के लिए अच्छा रहा कुछ सेलेब्स इस साल शादी के बंधन में बंधे तो कुछ के घर बच्चों की किलकारियां गूंजी। वहीं, कुछ सेलेब्स के लिए ये साल बहुत बुरा भी रहा। इस साल कई जाने-माने स्टार्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया। किसी को कार्डियक अरेस्ट आया तो किसी ने सुसाइड कर लिया। इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ फेम एक्टर रहे ऋतुराज सिंह से लेकर विकास सेठी और नितिन चौहान तक का नाम शामिल है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
विकास सेठी (Vikas Sethi)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर विकास सेठी ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 8 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई। एक्टर की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। विकास को 2000 के दशक में कई फेमस डेली सोप में देखा गया था।
ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh)
ऋतुराज सिंह टीवी की दुनिया के जाने-माने अभिनेता थे। उन्हें ‘बनेगी अपनी बात’, ‘घर एक मंदिर’, ‘अनुपमा’ समेत कई शो में देखा गया था। एक्टर ने ज्यादातर सीरियल्स में नेगेटिव रोल्स ही प्ले किया था। बता दें कि उन्होंने टीवी के अलावा मूवीज और वेब सीरीज में भी काम किया है। वहीं, उन्हें साल की शुरुआत में कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया।
अतुल परचुरे (Atul Parchure)
कई टीवी और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अतुल परचुरे का निधन इसी साल अक्टूबर में हुआ था। उन्होंने 57 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि अतुल लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
नितिन चौहान (Nitin Chauhaan)
‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे कई शो में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान ने 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर की डेथ को लेकर बताया गया कि वह अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे, उन्होंने अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटककर जान दे दी।
डॉली सोही (Dolly Sohi)
पॉपुलर शो ‘झनक’ में नजर आईं एक्ट्रेस डॉली सोही ने भी इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया। 48 साल की उम्र में डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं और उनकी मौत कैंसर के कारण ही हुई।
कविता चौधरी (Kavita Chaudhary)
दूरदर्शन के फेमस शो ‘उड़ान’ फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी ने भी इसी साल 67 की उम्र में को अलविदा कह दिया। कविता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।