Year Ender 2024: कई फिल्में ऐसी आती हैं जिनकी कहानी तो अच्छी होती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाती। मगर साल 2024 में कुछ ऐसा हुआ जब एक आम सी कहानी ने लोगों के दिल में अलग जगह बना ली और फिल्म हिट हुई। हम बात कर रहे हैं किरण राव के डायरेक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ की, जिसका निर्माण आमिर खान ने किया था। फिल्म न केवल भारत में सफल हुई बल्कि इसे ऑस्कर में भी जगह मिली।
‘लापता लेडीज’ को 97वें अकेडमी अवॉर्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से एंट्री मिली है। इस फिल्म ने न केवल आमिर खान और किरण राव को सफलता दिलाई, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी ये मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म में रवि किशन ने एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है और अब जब ये ऑस्कर के लिए गई तो एक्टर ने इस पर खुशी जाहिर की।
एक्टर ने कहा कि इंडस्ट्री में 34 साल हो गए हैं और अब जाकर उन्हें ये मौका मिला। रवि ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में इस दिन के लिए सालों इंतजार किया है और अब उन्हें ये हक मिला जिसके वो हकदार हैं। इसके अलावा आमिर खान ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी पूर्व पत्नी किरण राव पर गर्व जताया था।
बजट से कई गुना बिजनेस
फिल्म को एक छोटे से गांव में शूट किया गया है और इसके किरदारों को भी बेहद साधारण कपड़े पहनाए गए हैं। कम चकाचौंध के साथ बनी इस फिल्म का बजट बेहद कम था, Lapataa Ladies लगभग 4 से 5 करोड़ में बनकर तैयार की गई थी, फिल्म ने भारत में 17.21 करोड़ और वर्ल्डवाइड 27 करोड़ का बिजनेस किया था।
इन फिल्मों को पछाड़ा
बता दें कि इस फिल्म ने 662.33 करोड़ की कमाई करने वाली ‘एनिमल’, 74.94 करोड़ की कमाई करने वाली ‘चंदू चैंपियन’, 294.25 करोड़ की कमाई करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’, 59.58 करोड़ की कमाई करने वाली ‘श्रीकांत’, 98.06 करोड़ की कमाई करने वाली ‘आर्टिकल 370’ को पीछे छोड़ा और अपनी जगह ऑस्कर में बनाई।
आलिया-रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ को भी छोड़ा पीछे
भारत में कमाल दिखाने के बाद ये फिल्म जापान में भी रिलीज की गई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। स्टार पावर के साथ-साथ वीएफएक्स के कारण यह फिल्म बाकी फिल्मों से अलग है। ‘लापता लेडीज’ जैसी कम बजट की फिल्म ने Brahmastra को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने जापान में 6 मिलियन का कलेक्शन किया था।
ओटीटी पर भी किया कमाल
‘लापता लेडीज़’ 1 मार्च, 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे कलाकार हैं। थिएटर के बाद ये फिल्म 17.1 मिलियन व्यूज के साथ 2024 में नेटफ्लिक्स पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई।