Year Ender 2024: साल 2024 खत्म होने वाला है, और इस साल कई ऐसे गाने थे जो लोगों की जुबान पर चढ़ गए। आज हम आपको कुछ ऐसे सिंगर्स और उनके गानों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने इस साल सोलफुल रोमांटिक गाने दिए। सोलफुल लिरिक्स और खूबसूरत म्यूजिक से सजे इन लव सॉन्ग्स ने न सिर्फ अपनी फिल्म को जान दी बल्कि उन तमाम लोगों की जिंदगी में सुकून भी दिया जो रोमांटिक गाने सुनते हैं और महसूस करते है।
साहिबा
स्टेबिन बेन और जसलीन रॉयल का गाना ‘साहिबा’ एक बेहतरीन रोमांटिक गाना है। म्यूजिक लवर्स ने इस गाने को खूब पसंद किया और ये चार्टबस्टर सॉन्ग बन गया।
रांझण
परंपरा टंडन का गाना ‘रांझण’ भी इस साल खूब पसंद किया गया। कृति सेनन और शहीर शेख पर फिल्माया ये गाना फिल्म दो पत्ती का है। सचेत और परंपरा का यह गाना देश की धड़कन बन गया है। ये गाना उन लोगों को खूब पसंद आया जिनका दिल किसी न किसी वजह से टूटा है।
पहले भी मैं
एनिमल फिल्म का गाना ‘पहले भी मैं’, इस साल सुने गए रोमांटिक गानों में से एक है। विशाल मिश्रा ने ‘पहले भी मैं’ गाना अपने फैंस को भेंट किया, जो प्यार जश्न मनाता है। ये गाना तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया है और ये गाना इस साल खूब सुना गया है।
सजनी
‘लापता लेडीज़’ के गाना ‘ओ सजनी रे’ इस खूब पॉपुलर हुआ। ना जाने कितनी रोमांटिक रील्स इस गाने पर बनी। ये गाना अरिजीत सिंह ने गाया और इसकी कंपोजीशन ऐसी थी कि जिसने सुना वो इस गाने को दोबारा सुने बिना नहीं रह पाया।
ओ माही
लव एंथम की लिस्ट का जिक्र हो और ‘ओ माही’ गाने का नाम ना ऐसा तो हो नहीं सकता। प्रीतम और अरिजीत सिंह का यह रोमांटिक गाना फिल्म डंकी का है जो शाहरुख खान और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है। गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
Year Ender 2024: दीपिका पादुकोण से राधिका आप्टे तक, इस साल इन सितारों के घर गूंजी किलकारी