साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। दिसंबर महीने के साथ ही ये साल अपने अंतिम पड़ाव में है। 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए शानदार साबित हुआ। इस साल साउथ और बॉलीवुड की दर्जनों फिल्में रिलीज की गईं और इसमें कई फिल्में फ्लॉप रहीं तो कइयों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। ऐसे में आपको बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के बारे में बता रहे हैं और इसके साथ ही बता रहे हैं कि इस साल किसका दबदबा रहा। पढ़िए रिपोर्ट…
बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस
कोरोना काल के बाद से बॉलीवुड के लिए फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना काफी मुश्किल हो रहा था। कोविड के बाद का समय हिंदी सिनेमा के लिए बहुत ही बेकार साबित हुआ था लेकिन, धीरे-धीरे मेकर्स ने स्क्रिप्ट पर काम किया और बॉलीवुड के ट्रेड को ट्रैक पर ले लाए। ऐसे में 2024 हिंदी फिल्मों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। लेकिन, 2023 की तुलना में खास नहीं रहा। पिछले साल हिंदी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 4000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। ऐसे में इस साल हिट फिल्मों की कमाई का ये आंकड़ा काफी कम रहा। देखिए लिस्ट…
स्त्री 2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इसका बजट 105 करोड़ रहा। जबकि IMDB की मानें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 852 करोड़ और इंडिया में 708 करोड़ फिल्म ने कमाए। इसके निर्माता और निर्देशक अमर कौशिक-दिनेश विजान थे।
भूल भुलैया 3
2024 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक रही कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया। इसका बजट 150 करोड़ था और IMDB के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 382 करोड़ और भारत में 304 करोड़ का बिजनेस किया। इसमें कार्तिक के साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी थीं। ये इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रहीं।
सिंघम अगेन
2024 की बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रही, जिसकी पूरे साल काफी चर्चा रही। फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया था। इसका बजट 300 करोड़ रहा। IMDB की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 368.4 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि भारत में फिल्म ने 293.2 करोड़ का बिजनेस किया था।
फाइटर
2024 में की शुरुआत ‘फाइटर’ से हुई थी। इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड में रोल में थीं। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये साल की बड़े बजट की फिल्मों में से एक रही है। इसका बजट 240 करोड़ था। IMDB के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 338.4 करोड़ और भारत में 236.6 करोड़ का बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरुआत ही शानदार रही थी।
शैतान
काला जादू पर आधारित फिल्म ‘शैतान’ में अजय देवगन और आर माधवन लीड रोल में थे। इसमें दोनों के अभिनय की खूब सराहना की गई थी। इसका बजट 95 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 213.8 करोड़ कमाए थे। जबकि IMDB की मानें तो इसका इंडिया कलेक्शन 176.2 करोड़ था। ये इस साल की हिट फिल्मों में से एक रही है।
मुंज्या
एक्ट्रेस मोना सिंह, शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर फिल्म ‘मुंज्या’ इस साल की छोटे बजट की हिट फिल्मों में से एक रही है। हिंदी सिनेमा में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गदर ही मचा दिया था। इसका बजट 30 करोड़ था। IMDB के अनुसार, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 126.2 करोड़ था और भारत में फिल्म ने 121.4 करोड़ कमाए थे।
ये इस साल 2024 की बॉलीवुड की बड़ी हिट्स रही हैं। अगर इन सभी बड़ी हिट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को जोड़ा जाए तो हिंदी सिनेमा ने इन फिल्मों से वर्ल्डवाइड कुल 2280.8 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि, 2023 में बॉलीवुड ने केवल चार फिल्मों ‘पठान’, ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘गदर’ से ही करीब 4000 करोड़ का बिजनेस कर लिया था, ऐसे में देखा जाए तो इस साल हिंदी फिल्मों की कमाई का आंकड़ा काफी कम रहा।
साउथ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस
बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही अब आपको साउथ की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के बारे में भी बताते हैं। साउथ में दर्जनों फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया। ऐसे में आपको साउथ की बड़ी हिट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो हिंदी सिनेमा को कमाई के मामले में कड़ी टक्कर देते हैं। देखिए लिस्ट…
हनुमान
तेलुगू फिल्म ‘हनुमान’ का बजट 35 करोड़ था। इसे साल की शुरुआत में रिलीज किया गया था और फिल्म की काफी चर्चा रही थी। इसने हिंदी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी थी। इसमें तेजा सज्जा लीड रोल में थे। IMDB की मानें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 296.2 करोड़ और इंडिया में 237.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इसका निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया था।
अमरन
साउथ एक्टर शिवाकार्तिकेय और साई पल्लवी स्टारर फिल्म ‘अमरन’ इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। सच्ची घटना पर आधारित इस बायोग्राफिकल मूवी का बजट 80 करोड़ था। IMDB की मानें को फिल्म ने वर्ल्डवाइड 328.6 करोड़ और इंडिया में 248.4 करोड़ का बिजनेस किया था। ये इस साल की साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही है।
कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की बड़े बजट की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इसका बजट 450 करोड़ था। IMDB के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1060 करोड़ और इंडिया में 784.6 करोड़ का बिजनेस किया था। मेकर्स अब इसके दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं।
द ग्रेटेस्ट ऑल टाइम
थलापति विजय स्टारर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑल टाइम’ (GOAT) भी इस साल की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इसका बजट 300 करोड़ रहा था। जबकि IMDB की मानें तो इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 452.8 करोड़ और भारत में फिल्म ने 294.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।
देवरा पार्ट-1
जूनियर एटीआर की फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। इसके जरिए पहली बार जान्हवी कपूर और सैफ अली खान साउथ एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। फिल्म का बजट 250 करोड़ था जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 426.8 करोड़ और इंडिया में 350.2 करोड़ का बिजनेस किया था।
पुष्पा 2
2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ को साल के आखिरी में रिलीज किया गया और इसने रिलीज होने के बाद ही बवाल काट दिया। फिल्म ने अकेले ही बॉक्स ऑफिस का सारा समीकरण ही बदल दिया। 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1213.2 करोड़ का बिजनेस किया है और इंडिया में फिल्म ने 992.4 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि फिल्म की कमाई अभी भी जारी है। ये आंकड़े केवल 11 दिनों के हैं। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जैसे स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया है।
साउथ या बॉलीवुड किसका रहा बोलबाला?
अब अगर बात की जाए कि बॉक्स ऑफिस पर 2024 में साउथ या फिर बॉलीवुड किसका बोलबाला रहा तो कमाई के आंकड़ों से साफ है कि इस साल साउथ फिल्मों का डंका खूब बजा है। हिंदी की बड़ी हिट फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन जहां 2280.8 करोड़ रहा, वहीं साउथ की फिल्मों की कमाई का ये आंकड़ा 4000 करोड़ के करीब 3777.6 करोड़ रहा। जबकि ‘पुष्पा 2’ की कमाई अभी भी जारी है और एटली कुमार की ‘बेबी जॉन’ अभी भी रिलीज होना बाकी है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 4 हजार करोड़ के पार हो सकता है। लेकिन, अभी तक की कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर डंका साउथ फिल्मों का बज चुका है। साउथ में ‘पुष्पा 2’ ने अकेले ही कमाई के आंकड़े को बदल दिया है। अगर ये फिल्म नहीं होती तो करीब-करीब साउथ और बॉलीवुड बराबर ही होते।
2024 के आखिरी में आपने साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों की कमाई का आंकड़ा तो जान लिया। इसके साथ ही आप इस साल के टीवी इंडस्ट्री में हुए बड़े विवादों के बारे में भी पढ़ सकते हैं।
