साल 2024 खत्म हो चुका है। ऐसे में किसी के लिए ये साल अच्छा रहा था तो किसी के लिए कुछ खास नहीं रहा। वहीं, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस के लिहाज से काफी कमाल का रहा है। काफी फिल्मों को सफलता मिली और सिनेमा का बिजनेस एक बार फिर से ट्रैक पर आता दिखा। ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी कुछ सेलेब्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने खूब हेडलाइन्स बटोरी। इसमें कुछ ने विवादों की वजह से तो कुछ ने अच्छे कामों की वजह से। ऐसे में आज हम आपको साउथ के उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो किसी ना किसी वजह से विवादों में रहे और खूब अटेंशन बटोरी। इसमें दो स्टार्स को जेल ही हवा भी खानी पड़ी थी। देखिए लिस्ट…
एक्टर दर्शन हत्याकांड में गए जेल
कन्नड़ के जाने-माने एक्टर दर्शन (Darshan) 2024 में काफी चर्चा में रहे। एक्टर रेणुकास्वामी की हत्या के केस को लेकर काफी लाइमलाइट में रहे। उन्हें इस हत्या के केस में जेल भी जाना पड़ा। उन्होंने इसकी वजह से काफी कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी थी। उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा के साथ रेणुकास्वामी की हत्या कर दी थी। इसके चलते दोनों की गिरफ्तारी भी की गई थी। इस केस में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की ओर से बताया गया था कि रेणुकास्वामी ने पवित्रा के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद दर्शन उनसे नाराज थे। बताया जाता है कि पीड़िता को झूठे बहाने से फार्महाउस पर बुलाया गया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
नयनतारा वर्सेज धनुष
इस साल नयनतारा और धनुष के बीच काफी विवाद रहा। इनके बीच सोशल मीडिया पर काफी जुबानी जंग भी रही। ऐसे में दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब धनुष ने अपनी फिल्म ‘नानुम रौडी धान’ के फुटेज इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी। इसका इस्तेमाल एक्ट्रेस ने अपनी बायोग्राफिकल सीरीज में किया था। इसमें पति विग्नेश शिवन से मुलाकात को लेकर फिल्म से छोटी क्लिप का इस्तेमाल किया था, जिसके लिए धनुष ने परमिशन नहीं दी थी क्योंकि वो इसके प्रोड्यूसर थे। इस क्लिप को सीरीज से धनुष ने हटाने की मांग की थी और कहा था कि अगर इसे नहीं हटाया जाता है तो इसके लिए वो 10 करोड़ का नोटिस भेजेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया था।
नयनतारा ने धनुष के नोटिस का जवाब भी दिया था और उनका कहना था कि धनुष के साथ उनका पर्सनल मतभेद था, इसलिए उन्होंने फुटेज का उपयोग करने से मना किया। इसके बाद धनुष की टीम ने नयनतारा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की, क्योंकि नयनतारा ने बिना अनुमति के फुटेज का इस्तेमाल किया था। यह विवाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे चर्चित विवाद रहा था।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
अल्लू अर्जुन इस साल फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। ऐसे में जितना फिल्म की सफलता चर्चा में रही उससे कम इसे लेकर विवाद नहीं रहा। फिल्म की रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद में स्क्रीनिंग रखी गई थी और संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी। इसके बाद मामला काफी गरमा गया था। इसमें एक महिला की जान चली गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। इस घटना के लिए जिम्मेदार अल्लू अर्जुन को ठहराया गया था। क्योंकि हादसा थिएटर में अल्लू अर्जुन के आने के बाद हुआ था। बाद में इस घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया था।
आपको बता दें कि इसकी वजह से अल्लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा था। फिर विपक्ष ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार जानबूझकर अल्लू अर्जुन को निशाना बना रही है। हालांकि, तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी। इस मामले ने साउथ में तूल पकड़ लिया था। इसके बाद ‘पुष्पा 2’ के सीन पर भी विवाद खड़ा हुआ था, जिसमें अल्लू अर्जुन पूल में फहाद फासिल को फेंक देते हैं और फिर उसमें टॉयलेट करते हैं। इस सीन के लेकर एक्टर के खिलाफ पुलिस का अपमान करने का केस दर्ज किया गया था।
अरशद वारसी की प्रभास पर टिप्पणी
इसके साथ ही प्रभास इस साल फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर चर्चा में रहे। ऐसे में इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने प्रभास को ‘जोकर’ कह दिया था, जिसके बाद साउथ एक्टर के फैंस ने इसे गंभीरता से ले लिया था और आपत्तिजनक माना था। साउथ के फैंस ने सोशल मीडिया पर इसका विरोध किया। हालांकि, बाद में अरशद वारसी ने स्पष्ट किया कि उनका इशारा प्रभास के किरदार की ओर था ना कि उनकी एक्टिंग की ओर। लेकिन, फिर भी ये विवादों में आ गया था।
मलयालम सिनेमा में हेमा कमेटी रिपोर्ट
2024 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे चर्चित विवाद मलयालम सिनेमा में हेमा कमेटी रिपोर्ट का सामने आना था। इसके तहत कई ऐसे खुलासे हुए थे, जिसमें महिलाओं के उत्पीड़न और असमानता के मुद्दे शामिल थे। रिपोर्ट में बताया गया था कि इंडस्ट्री में महिलाएं के लिए काम करना कठिन है और इसमें सुधार की जरूरत है। इस रिपोर्ट ने भेदभाव और दुर्व्यवहार की कड़वी सच्चाई उजागर की। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इंडस्ट्री में बदलाव की आवश्यकता महसूस हुई। इस रिपोर्ट के बाद, सिनेमा इंडस्ट्री में गहरी बहस शुरू हो गई और कई बड़े चेहरों का भी नाम सामने आए।