भारत और दुनिया भर में 2023 की सबसे ज्यादा सर्च किए ने वाली हस्तियों की लिस्ट गूगल ने साझा कर दी है। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी का नाम नंबर वन पर है। गूगल पर इस साल सबसे ज्यादा कियारा आडवाणी को सर्च किया गया है। केवल बॉलीवुड सितारे ही नहीं इस लिस्ट में क्रिकेटर का नाम भी शामिल है। शुभमन गिल गूगल सर्च लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा सर्च की गईं इन मशहूर हस्तियों ने एंटरेटनमेंट इंडस्ट्री में अपनी परफॉर्मेंस के कारण केवल नेशनल ही नहीं, इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी छाप छोड़ी है। तभी दुनियाभर में इन्हें गूगल पर खोजा गया है।
कियारा आडवणी पहले नंबर पर हैं, दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलेब बन गए हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, वह छठे नंबर पर हैं। यहां पढ़ें साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले उन टॉप 10 सेलेब्स के नाम…
कियारा आडवाणी
शुभमन गिल
रचिन रवींद्र
मोहम्मद शमी
एल्विस यादव
सिद्धार्थ मल्होत्रा
ग्लेन मैक्सवेल
डेविड बेकहम
सूर्यकुमार यादव
ट्रेविस हेड
फिल्मों की लिस्ट भी जारी
आपको बता दें कि गूगल ने केवल सेलेब्स ही नहीं, इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट भी जारी की है। इनमें शाहरुख खान की ‘जवान’, ‘पठान’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ का नाम भी है। इसके साथ ही सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ भी इस साल खूब सर्च की गई है। बात वेब सीरीज की करें तो शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ सर्च लिस्ट में टॉप पर है।