ये साल खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में 2024 शुरू होने वाला है। बीते दो सालों में बॉलीवुड में कोई हलचल नहीं थी, लेकिन ये साल कमाई के लिहाज से काफी अच्छा रहा। इस साल फिल्मों ने धुआंदार कमाई की, लेकिन उससे पहले उन फिल्मों को विवादों का सामना भी करना पड़ा। लोगों ने न केवल फिल्म बल्कि उसके एक्टर्स का भी बहिष्कार करने की मांग की थी। आज हम आपको ऐसे कई विवाद बताने वाले हैं जो इस साल बॉलीवुड को लेकर हुए।
भगवा बिकिनी विवाद
इस साल की शानदार शुरुआत फिल्म ‘पठान’ से हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर तमाम विवाद खड़े हो गए थे। फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ खूब विवादों में रहा था, इसमें दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी थी, जिसका लोगों ने विरोध किया था। ट्विटर पर फिल्म के बायकॉट की मांग की गई थी।
‘आदिपुरुष’ के डायलॉग पर विवाद
फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले रामायण का स्वरूप बताया गया था। लेकिन फिल्म में जिस तरह के डायलॉग थे उन्हें लेकर खूब विवाद हुआ था। हनुमान के मुंह से ‘लंका तेरे बाप की, कपड़ा तेरे बाप का तेल भी तेरे बाप का और जलेगी भी तेरे बाप की’। इन बोल पर जमकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसके बाद मेकर्स की तरफ से सफाई पेश की गई थी। डायलॉग को लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर ने भी सफाई दी थी लेकिन जब विवाद नहीं थमा तो फिल्म के डायलॉग को बदल दिया गया।
ओम राउत का कृति सेनन को किस
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत और बाकी टीम रिलीज से पहले तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जहां ओम राउत ने कृति सेनन के गाल पर किस किया था। उस किस को लेकर खूब विवाद हुआ था। लोगों ने मंदिर पर किस करने पर उनकी बहुत आलोचना की थी।
आलिया का लिपस्टिक वाला बयान
आलिया भट्ट ने अपने वीडियो में बताया था कि रणबीर कपूर को उनके होंठ बिना लिपस्टिक के अच्छे लगते हैं। वह जब लिपस्टिक लगाती हैं तो वह उन्हें लिपस्टिक साफ करने को कहते हैं। इसपर लोगों ने रणबीर को टॉक्सिक पति करार दिया था। जिसके बाद आलिया ने ऐसा बोलने वालों को करारा जवाब दिया था।
दीपिका का रणवीर सिंह संग ओपन रिलेशनशिप वाला बयान
‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन में पहले गेस्ट रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थे। दोनों ने अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। दीपिका ने बताया था कि जब रणवीर उनकी लाइफ में आए थे तो दोनों कमिटेड नहीं थे और दूसरे लोगों से भी मुलाकात किया करते थे। एक्ट्रेस का ये बयान खूब वायरल हुआ था और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। दीपिका और रणवीर पर तमाम मीम्स भी बने थे।
‘एनिमल’ पर विवाद
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ इस वक्त चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। लेकिन इसकी कहानी को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। फिल्म में रणबीर को टॉक्सिक इंसान दिखाया है, जो अपनी पत्नी के साथ बदसलूकी करता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म के ऐसे कंटेंट से आदमियों के पत्नी पर अत्याचार को बढ़ावा मिल रहा है।