टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों लगातार ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में इन दिनों कायरव और अनीषा का ट्रैक चल रहा है। कायरव ने बताया बिरला परिवार के सामने अपने और अनीषा के रिश्ते का सच बता दिया है। ये बात जानने के बाद सभी लोग परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बात को लेकर अक्षु-अभि के बीच भी तनाव बना हुआ है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभि चुपचाप से गोयंका हाउस जाएगा। जहां वो अक्षु से बात कर रहा होगा, इतने में उसकी नजर उनकी जासूसी कर रही आरोही पर पड़ जाएगी। वहीं अनीषा घर छोड़कर जाना चाहती है। शो में अब बड़ा ट्विस्ट आएगा।

आरोही अब अक्षरा से पूछेगी कि अभि यहां क्यो आया है, ये बात अगर बड़े पापा को पता चली तो वो बहुत नाराज होंगे। जिसपर अभि कहेगा कि बड़े पापा को बुलाओ और आरोही उन्हें आवाज लगा देगी। आवाज सुनकर मनीष वहां पहुंच जाएगा और अभि छुप जाएगा।

https://www.bollywoodlife.com/hi/tv/yeh-rishta-kya-kehlat-hai-spoiler-15-february-2022-video-viral-arohi-shows-true-color-akshara-will-remember-mother-naira-2009221/

वहीं दूसरी तरफ अनीशा घर छोड़कर जाएगी, लेकिन उसके परिवार वाले उसे ऐसा करने से नहीं रोकेंगे। इतने में अभि गोयंका हाउस से लौटकर वहां पहुंच जाएगा और अनीषा को घर छोड़ने से रोकेगा। वहीं दूसरी तरफ अक्षु अपने परिवार को कायरव और अनीषा के रिश्ते को लेकर समझाएगी। वो मनीष से कहेगी कि उन्हें कायरव की भावनाओं को समझना चाहिए।

आगे दिखाएंगे की अक्षरा को अपनी मां नायरा की डायरी मिलेगी। वो उसे पढ़ेगी और अपनी मां को याद करेगी। वो इस बारे में अभि को बताएगी, तभी उसे एक परछाई दिखेगी जो एकदम उसकी मां जैसी होगी। अब आगे देखना होगा कि क्या वो वास्तव में नायरा है?