टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब तक आपने देखा कि अभिमन्यू की सर्जरी के बाद मनीष की तबीयत ठीक हो चुकी है और वो अक्षु और अभि के रिश्ते को मंजूरी देना चाहता है। मनीष अस्पताल से जा चुका है और सभी लोग उसे लेकर परेशान हैं। इसी बीच उसकी मुलाकात हर्ष से होगी, हर्ष कहेगा कि उसे ऐसे बिना बताए अस्पताल नहीं छोड़ना चाहिए था।
वहीं दूसरी तरफ अक्षरा मनीष को लेकर परेशान है, तभी उसे हिंट मिलता है कि वो अभि के साथ है। ये जानकर अक्षु और परेशान हो जाएगी, क्यों मनीष अभि और उसके रिश्ते के खिलाफ था। वो कायरव को इस बारे में बताती है और दोनों बिरला हाउस जाने के लिए निकल जाते हैं।
वहीं अभिमन्यु मनीष की पल्स जांचता है और कहता है कि वो उसका डॉक्टर पहले है। अभि मनीष को पानी देता है और कहता है कि वो किस बारे में बात करना चाहता है। जिसपर मनीष उसे कहेगा कि उसके और अक्षरा के रिश्ते को लेकर वो उससे बात करना चाहता है। अभि कहता है कि उसे मालूम था कि मनीष अक्षरा के लिए ही अस्पताल से बिना बताए गए होगा।
मनीष कहेगा कि वो अपने परिवार से बहुत प्यार करता है और अपने बच्चों की इच्छाओं को पूरा किए बिना मरना नहीं चाहता। अगर उसे कुछ हो जाता तो क्या होता। मनीष अभि को बताएगा कि अक्षरा उसकी इकलौती पोती है। वो तीन साल की थी तब से घर से दूर थी और मनीष उसके लौटने का बेसब्री से इंतजार करता था। लेकिन उसके लौटने पर अभि भी उसके साथ आ गया। जिसपर अभि कहता है कि बिरला और गोयनका परिवार के बीच जो कुछ भी है, उसके कारण मनीष ने उसे अच्छा आदमी नहीं माना। जिसके बाद मनीष उसके आगे एक शर्त रखते हुए कहता है कि वो उन दोनों की शादी के लिए तैयार है।
मनीष की शर्त है कि अक्षरा शादी के बाद बिरला परिवार जाकर सारी रस्में निभाएगी। लेकिन पग फेरे के लिए वापस आने के बाद वो वापस बिलरा हाउस नहीं जाएगी। ये सुनकर अभि के भाव बदल जाते हैं। अब आगे देखना होगा कि क्या अभि मनीष की शर्त को मान लेगा या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?