‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। अब तक आपने देखा कि अभिमन्यू जेल में है और गोयनका परिवार पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा है। आने वाले एपिसोड में अभि जेल से छूट जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आरोही को पता चलेगा कि मनीष को दिल का दौरा पड़ा है। ये जानकर अभि और अक्षरा तुरंत अस्पताल पहुंचते हैं। उन्हें पता चलता है कि हर्ष बिरला भी वहीं अस्पताल में हैं।
आगे आप देखेंगे कि हर्ष आरोही और अक्षु से कहते हैं कि फिलहाल आनंद एक बच्चे की सर्जरी कर रहे हैं और वो दूसरे डॉक्टर का इंतेजाम कर रहे हैं। इसी बीच वो देखते हैं कि अभि मनीष की सर्जरी करने के लिए तैयार होकर आता है।
ये देख सब दंग रह जाते हैं। अभि उनसे कहता है कि वो फिक्र न करें सब ठीक हो जाएगा। हर्ष कहेगा कि अगर अभि अस्पताल न छोड़ता तो ये नौबत नहीं आती।
अभि ऑपरेशन थिएटर में जाता है और मनीष उसे कार्तिक समझ लेंगे। अभि उनकी सर्जरी करेगा। वहीं बाहर आनंद, महिमा और हर्ष मनीष को लेकर बात करेंगे। वो आपस में बात करेंगे और कहेंगे कि मनीष का केस बहुत मुश्किल है उनका खून काफी बह चुका है। दूसरी तरफ कायरव और अक्षु मनीष को लेकर काफी चिंतित होंगे। उन्हें लगेगा कि शायद उन दोनों के कारण मनीष की ये हालत हुई है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीष जीने की उम्मीद छोड़ चुके हैं। ऑपरेशन थिएटर के बाहर अक्षु गाना गाती दिखेगी, तभी अभि ओटी से बाहर आ जाएगा। अब आगे क्या होगा ये आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।