‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। जहां एक तरफ अभि ने मनीष की जान बचाकर अपने और अक्षरा के रिश्ते को मंजूरी दिलवा दी है। वहीं अब अक्षरा अपने परिवार को याद कर अभि से दूर जा रही है। अब तक आपने देखा कि मनीष को हार्ट अटैक आया था, जिसके लिए अभि सब भूल कर उसकी सर्जरी करने को तैयार हुआ। हालत गंभीर होने के बावजूद अभि ने उन्हें बचा लिया। जिसके बाद आदित्य उसे अस्पताल वापस आने को राजी कर लेता है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षु अपने प्यार की तुलना परिवार से करने लगती है। जिससे अभि नाराज हो जाएगा और उसे खरी खोटी सुनाएगा। अभि उसे कहेगा कि वो हमेशा प्यार के बीच में परिवार को क्यों लेकर आती है। अभि कहेगा कि ये कैसा प्यार है जिसपर हर कोई उंगली उठाता है। कोई भी इस रिश्ते को लेकर कुछ भी बोल देता है और हमारे प्यार को कठघरे में खड़ा कर देता है।

अभि अक्षु को बताएगा कि वो प्यार को नहीं समझता था, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में वो आई। वो चाहता था कि उनके रिश्ते से किसी को तकलीफ न पहुंचे। अभि कहेगा कि क्या मेरे प्यार के कारण बड़े पापा, कायरव, आरोही या बड़ी मम्मा को कोई परेशानी हुई है। अभि का गुस्सा देख अक्षु बुरी तरह रोने लगेगी। वो अभि से माफी मांगेगी और उनकी बाते आरोही सुन लेगी।

वहीं दूसरी तरफ बड़े पापा बिरला हाउस पहुंचेंगे, उन्हें वहां देख अभि हैरान रह जाएगा। अभि बड़े पापा से मिलेगा और ठीक उसी तरह उनका ख्याल रखेगा, जिस तरह कार्तिक रखा करता था। आरोही हमेशा की तरह अक्षु और अभि के बीच आने की कोशिश करेगी, जिसपर अक्षरा उसे बुरी तरह सुना देगी। अभि और अक्षु के बीच चल रही नाराजगी के कारण दोनों एक दूसरे को कॉल या मैसेज करने से पीछे हटेंगे। जिसके कारण दोनों के बीच और भी गलतफहमी पैदा हो सकती है।