‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब तक आपने देखा कि मनीष को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद अभिमन्यू उनकी सर्जरी करने के लिए तैयार हुआ। ऑपरेशन थिएटर के बाहर अक्षु परेशान खड़ी थी और अभि ऑपरेशन थिएटर से बाहर आता है। आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा को टेंशन के कारण चक्कर आने लगेगा, लेकिन वो खुद को संभालने की कोशिश करेगी। वहीं दूसरी तरफ बिरला और गोयनका परिवार में भी सब मनीष की तबीयत को लेकर लोग परेशान हैं।

मनीष की हालत खराब होती है और पल्स रेट गिरने लगती है। मनीष ने जीने की उम्मीद ही छोड़ दी है। जिसपर महिमा कहती है कि अब उन्हें अपनी हर सास के लिए खुद लड़ना होगा। मनीष की हालत बिगड़ने लगती है और अक्षरा रोने लगती है।

वो अभि से कहती है कि उन्हें बचा ले।ऑपरेशन थिएटर में अभि अपनी पूरी जी जान लगा देता है। कुछ देर बाद अभि ओटी से बाहर आकर कहता है कि दो घंटे में वो मनीष से थप्पड़ खाने वाला है। क्योंकि अब वो सही हैं।

इसपर अक्षु उसे कहती है कि अगर वो नहीं होता तो मनीष ठीक नहीं हो पाते। वहां खड़ा आनंद भी अभि की तारीफ करता है। हर्ष अभि को समझाता है कि उसे अब अस्पताल वापस आ जाना चाहिए। इसके बाद वो अभि से रिजॉइनिंग फॉर्म साइन करवा लेता है। इसके साथ ही वो उसके सामने अक्षु को लेकर एक शर्त रखता है।

दूसरी तरफ अभि आरोही की सच्चाई भी घरवालों के सामने लेकर आया है। अभि ने ठान ली है कि वो अक्षरा का साथ कभी नहीं छोड़ेगा। अभि की अच्छाई देखकर अब मनीष भी दोनों के रिश्ते को हरी झंडी दे देगा। मनीष दोनों के रिश्ते के खिलाफ था, जिसके बाद से दोनों उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीष अपना मन बना लेगा और दोनों के रिश्ते के लिए राजी हो जाएगा।