‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मनीष अब अभि-अक्षु के रिश्ते के लिए मान चुका है, लेकिन उसने अभि के सामने एक शर्त रख दी है। देखना ये है कि क्या अभि शर्त को मान लेगा या दोनों के रास्ते अलग हो जाएंगे। मनीष अभि के सामने शर्त रखता है कि अक्षु शादी के बाद बिरला हाउस नहीं जाएगी। जिसपर अभि कहेगा जो लड़का अक्षरा की खातिर अपने परिवार को छोड़ सकता है, क्या गारंटी है कि वो अक्षरा को नहीं छोड़ेगा।
अभि मनीष को कहेगा कि उसने बहुत बार घर छोड़ने का सोचा लेकिन अपनी मां की खातिर वो ऐसा नहीं कर सका। वो अपनी मां को नहीं छोड़ सकता। अभि कहेगा कि वो अपनी मां से इस बारे में बात करेगा जो वो कहेगी उसी के आधार पर वो फैसला लेगा।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा मनीष से पूछेगी कि वो बिरला हाउस क्यों आया था, जिस पर वो कहेगा कि उसे सही महसूस नहीं हो रहा है। मनीष अभि को उसकी जान बचाने के लिए धन्यवाद कहता है। वहीं अक्षरा को शक होता है और वो दोनों से पूछती है कि क्या चल रहा है, लेकिन वो अक्षु को कुछ नहीं बताते।
ये सब के बाद आनंद कहता है कि मनीष की तबीयत ठीक नहीं है उनके लिए तनाव लेना सही नहीं होगा। मनीष अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं होता और घर जाने के लिए कहता है। जिसपर अभि हां कह देता है और कोई भी दिक्कत होने पर उसे बताने को कहता है।
मनीष अपने घर पहुंचता है और घरवाले उससे पूछते हैं कि वो बिरला हाउस क्यों गया था। जिसपर वो कहता है कि वो अभि से माफी मांगने गया था। जिसपर अक्षु उसे कसम खाने और सच बताने को कहती है। जिसपर आरोही अक्षरा को रोकती है और कहती है कि इससे उन्हें तनाव होगा। अक्षरा कमरे से निकल जाती है और बाद में अभिमन्यु को बुलाती है और उन दोनों के बीच क्या बात हुई इस बारे में पूछती है।
अगले दिन अक्षरा अभि को बताती है कि मनीष की तबीयत ठीक नहीं है। जिसके बाद अभि गोयनका हाउस पहुंचता है और मनीष को ठीक देखकर हैरान रह जाता है। इसके बाद अक्षरा बताती है कि बेहोशी की हालत में मनीष सारी बात सच-सच बता दी है। अक्षरा घर में सबको ये बात बताने के लिए कहती है जिसपर अभि उसे रोकता है।