ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब नया मोड़ आने वाला है। अब तक आपने देखा कि मनीष को दिल का दौरा पड़ता है और उनकी हालत खराब होती है। उनके पल्स रेट गिरने लगती है। उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है, जहां अभि उनकी सर्जरी करने के लिए तैयार होता है। ऑपरेशन थिएटर में मनीष की हालत खराब होने लगती है और अभि बाहर आकर ये खबर अक्षु को देता है। अक्षु उसे मनीष की जान बचाने को कहती है। वहीं दूसरी तरफ मनीष जीने की उम्मीद देता है। लेकिन अभि जी जान लगाकर उनकी जान बचा लेता है।

जिससे गोयनका और बिरला परिवार काफी खुश होता है। मनीष भी अब अक्षु और अभि के रिश्ते को मंजूरी दे देता है। हर्ष अभि को समझाता है कि उसे अब अस्पताल वापस आ जाना चाहिए। इसके बाद वो अभि से रिजॉइनिंग फॉर्म साइन कर देता है। इसके साथ ही वो उसके सामने अक्षु को लेकर एक शर्त रखता है। इसके साथ ही अभि आरोही की असलियत भी सबके सामने ले आता है।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शो में बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आएंगे। आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा अपने परिवार को याद करेगी, वो अभि के सामने रोएगी और कहेगी कि उसने ऐसा प्यार नहीं मांगा था।

जिसपर अभि उसे कहेगा कि उसे हमेशा प्यार से पहले परिवार ही क्यों नजर आता है। वो उससे नाराज होकर वहां से चला जाता है। परिवार में शिव पूजा हो रही होती है, जिसमें अभि अक्षु को याद कर सोचता है कि अब उसे देखना है कि अक्षरा को कब तक उसकी याद नहीं आती।

आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी लोकप्रिय हो चुका है। अक्षु और अभि के प्यार और उनकी नोकझोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है