टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आजकल अक्षु-अभि के अलावा कायरव और अनीषा का ट्रैक भी शुरू हो चुका है। अक्षु कायरव और अनीषा के बारे में जान चुकी है और वो अभि के साथ मिलकर दोनों को मिलवाने की कोशिश कर रही है। अब तक आपने देखा कि अभिमन्यु अक्षरा से अनीशा की बात करते हुए कहता है कि वो बहुत जिद्दी है, वो गोयंका हाउस जरूर जाएगी। जिसपर अक्षरा अभि से उसे रोकने के लिए कहती है। जिसके बाद वो दोनों गोयंका के घर पहुंच जाते हैं।

इसी बीच अक्षु आरोही को फोन करती है और कहती है कि अनीषा वहां आ रही है। जिसके बाद वो उसे कहती है कि वहां स्थिति बिगड़ न पाए और वो उसे चीजें संभालने को कहती है। इसके साथ ही वो आरोही को बताती है जिसे लेकर वो अभि पर शक कर रही थी, वो अभि की बहन है और कायरव उससे प्यार करता है।

अनीशा गोयंका के घर पहुंचकर सबको बता देती है कि वो कायरव की गर्लफ्रेंड है। ये बात सुनकर मनीष उसपर विश्वास नहीं करता, जिसके बाद आरोही उन्हें सच्चाई बताती है। इसके साथ ही आरोही उन्हें अनीषा का पूरा नाम भी बताती है।

वहीं दूसरी तरफ बिरला हाउस में हर्षवर्धन आनंद और महिमा को पालन-पोषण और बच्चों को बिगाड़ने का दोषी ठहराता है। जिसपर पार्थ मंजरी का साथ देता है। वो उनसे कहता है कि इस मुद्दे को छोड़कर उन्हें अनीषा के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। तभी अनीषा भी बिरला को लेकर वहां पहुंच जाती है।

कायरव, अक्षरा और अभिमन्यु इसी बीच गोयंका के घर पहुंचते हैं और उन्हें वहां कोई नहीं मिलता। जिसे देख वो लोग हैरान हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि सब इस वक्त बिरला हाउस होंगे और वो वहां जाने के लिए निकल जाते हैं।

आने वाले एपिसोड में कायरव बिरला परिवार को बताएगा कि अनीशा उसकी गर्लफ्रेंड है। जिसे सुनकर अभिमन्यु को गुस्सा आ जाता है और वो कायरव को कॉलर से पकड़कर गुस्से में बोलता है कि वो अनीषा के साथ संबंध कैसे तोड़ रहा है। इसपर अक्षु अभि को रोकती है।