ये हैं मोहब्बतें के 29 सितंबर के एपिसोड में रमन ऑफिस में फाईल उठाकर देखता है और फिर आदि को कॉल करता है। आलिया उसे आकर बोलती है कि आदि ऑफिस में नहीं है अगर उन्हें कोई हेल्प चाहिए तो वो कर सकती है। रमन उसपर चिल्लाता है और उसे वहां से जाने को कहता है। रमन, मिहीर को आलिया को नौकरी से निकालने का ऑर्डर देता है। आलिया, मिहिर से कहती है कि उसके पापा मणि ने रमन से माफी मांग ली है इसके बाद भी इन्होंने उन पर हाथ उठाया। वो आगे बोलती है कि अगर रमन नहीं चाहते हैं तो वो यहां काम नहीं करेगी। आदि आता है तो रमन से आलिया को फायर करने का कारण पूछता है, रमन उसे भी कहता है वो भी जा सकता है अगर जाना चाहता है तो। आदि, आलिया से अपने पापा की तरफ से माफी मांगता है पर आलिया उसे चुप करा देती है। इशिता सारा कुछ देख लेती है। वह आदि को लेकर रमन के केबिन में जाती है उसे बोलती है कि वो बॉस है और वो ही डिसाइड करेगी कि किसे जाना और किसे नहीं। रमन उससे बोलता है कि वो आलिया की वजह से उससे लड़ाई कर रही है। इस पर इशिता बोलती है कि वो किसी का पक्ष नहीं ले रही है बल्कि वह सही का साथ दे रही है। वो रमन को याद दिलाती है कि आलिया ने ही उनकी मदद की थी जब उन्हें आदि पर शक हुआ था। रमन चिल्लाता है कि आलिया और मणि के कारण ही उसने पीहू को खो दिया है। वह गुस्से में वहां से चला जाता है। इशिता, आलिया और आदि से काम पर ध्यान देने को कहती है।

yhm-29-2

इधर शगुन, अशोक के पास मदद के लिए जाती है। वह अशोक को सारी बातें बताती है और पीहू की कस्टडी हासिल करने में उसकी मदद मांगती है। रमन बार में ड्रिंक कर रहा होता है तभी वह पीहू को कॉल करता है। पीहू उसे बोलती है कि वो शगुन, मणि और आलिया के साथ काफी खुश है। रमन मणि की सारी बातें याद करता है। वह सोचता है कि इशिता मणि का साथ दे रही है जो पीहू का ब्रेनवॉश कर रहा है। एक बैंकर का कॉल रमन के पास आता है और पूछता है कि क्या वो मणि के लोन वापस करने की गारंटी ले सकते हैं। एक लड़की बैंक से आती है और रमन से काम के लिए अंदर आने को बोलती है। जब वो अंदर जाता है तो वो लड़की ये कहकर चिल्लाने लगती है कि रमन उसके साथ बदतमीजी कर रहा था। तभी वहां शगुन आती है और वो उस लड़की को डांट लगाती है कि उसेक पति ऐसे नहीं है।

इशिता रमन को कॉल करती है लेकिन रमन कॉल पिक नहीं करता है। इशिता ऑफिस की बात याद कर के पछताती है। इधर वो इस बात से परेशान है कि रमन उसके मैसेज का भी रिप्लाय नहीं कर रहा है। घर पहुंचने पर नीलू इशिता से कहती है कि रमन अभी कर घर नहीं आए हैं। वो दोबारा रमन को कॉल करती है। तभी रमन ड्रिंक किया हुआ घर में एंट्री लेता है। इशिता उसे ऐसी हालत में देखकर डांट लगाती है। रमन बोलता है वो उसकी नहीं सुनेगा। दोनों बहस करते हैं। रूही सारी बातें सुन लेती है और दोनों को बोलती है कि मैं यहां पीहू के लिए पूरे घर वालों की वीडियो बना रही हूं कि हम सब उससे कितना प्यार करते हैं। और आप लोग यहां लड़ाई कर रहे हैं। रमन उससे माफी मांगता है और चेंज करने वॉशरुम में चला जाता है। इशिता उसे रोते हुए देखती रहती है। रमन पीहू को काफी मिस कर रहा है।

Read Also:

ये है मोहब्बतें में केस की गुत्थी और भी उलझी