‘स्टार प्लस’ पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये है मोहब्बतें’ के 25 अक्टूबर के एपिसोड में मिहिर और मिहिका रेस्त्रां में अशोक को कुणाल से बातें करते देखते हैं। अचानक से वहां मिहिर की तबीयत खराब हो जाती है। उसे स्प्रे से एलर्जी हो जाती है। मिहिका रूम बुक करती है और मिहिर के लिए डॉक्टर को कॉल करती है। इशिता के हाथों में मेंहदी देखकर आलिया कहती है कि रमन उनसे काफी प्यार करते हैं तभी उनके हाथों में मेहंदी इतनी रची है। इशिता भी आलिया की काफी तारीफ करती है। रोमी इधर मिहिका को ढूंढ कर परेशान हो रहा है। रूही उन्हें कहती है कि वो आ जाएगी। तभी वहां इशिता और आलिया तैयार होकर आते हैं। रमन उन्हें देखता रह जाता है। वहां अनन्या और पीहू भी तैयार होकर आते हैं। पीहू, रूही को बुलाकर उसके कान में कुछ कहती है। इसके बाद रूही, इशिता को काजल का टीका लगाती है ताकि उन्हें नजर ना लगे। रूही इस बात के लिए पीहू को थैंक्स कहती है। डॉक्टर मिहिर को कहते हैं कि स्प्रे की वजह से उन्हें लंग्स इंफेक्शन हो गया हैऔर उन्हें रेस्ट की जरूरत है। मिहिर, मिहिका को संगीत में जाने को कहता है। लेकिन मिहिका कहती है कि वो देर से भी जा सकती है।
इधर संगीत में रूही और आदि एक दूसरे से बातें करते हैं। तभी वहां आलिया तैयार होकर आती है। आदि उसे इशारों में कहता है कि वो काफी खूबसूरत लग रही है। संगीत समारोह में रूही एंकरिंग करती है। वो कहती है कि यहां पंजाबी लड़के और तमिलियन लड़की के बीच के प्यार का सेलिब्रेशन होगा। वो आदि और आलिया को स्टेज पर डांस के लिए इंवाइट करती है। आलिया स्टेज पर लंडन ठुमकदा पर डांस करती है। इसके बाद आदि स्टेज पर तमिलियन गाने पर डांस करता है। इशिता, आदि को तमिल गाने पर परफॉर्म करते देख खुश होती है। रोमी, मिहिका को चारों तरफ ढूंढता है। मिहिका यहां मिहिर की केयर कर रही होती है। वो मिहिर को अकेले छोड़कर नहीं जाना चाहती है। तभी रोमी का फोन आता है वो उसे सारी बातें बता देती हैं। लेकिन रोमी को शोर में कुछ सुनाई नहीं देता है और वो उसे जल्दी आने को कहकर फोन रख देता है।
मिहिर को होश आता है तो गलती से उससे मिहिका का फोन गिर कर टूट जाता है। इशिता, रोमी को समझाती है कि वो चिंता ना करे मिहिका जरूरी काम से रुक गई होगी और वो आ जाएगी। दूसरी तरफ रिजॉर्ट के कमरे में पुलिस आती है और वो मिहिका पर इल्जाम लगाते हुए उन्हें पुलिस स्टेशन चलने को कहती है। पुलिस का कहना है कि वो धंधा करने वाली लड़की है। मिहिका उन्हें काफी सफाई देती है। इसके बावजूद फोटोग्राफर उनकी फोटो ले लेता है। तभी वहां लॉयर कुणाल सेठी आता है। मिहिका उन्हें कहती है कि वो उनके ही पास आ रहे थे। उसके कहने पर मिहिका पुलिस को आधार कार्ड दिखाती है फिर पुलिस उन्हें सॉरी बोलकर छोड़ देती है। कुणाल मिहिका को कहता है कि उसे मिहिर की तबीयत को देखते हुए रात में उसके पास ही रुक जाना चाहिए। उसे कोई दिक्कत नहीं होगी। मिहिका उसकी बात मान जाती है।
Read Also:
