स्टार प्लस के धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें के 25 सितंबर के एपिसोड में आपने देखा कि आदि सभी को अपनी सच्चाई बताता है कि घटना वाले दिन वो उसमें इंन्वॉल्व नहीं था। वहां कोई और था जो रुहान के भेष में उस घटना को अंजाम दिया था। इस पर इंस्पेक्टर अभिषेक और इशिता सोचते हैं कि ऐसे में तो रुही को अरेस्ट करना पड़ेगा, जबकि वो भी बेकसूर है। सभी सोचते हैं कि कौन है जो भल्ला परिवार और उनके बच्चों के पीछे पड़ा है। रुही वहां काफी परेशान हो जाती है और रोने लगती है कि उसने कुछ नही किया है सभी उस पर यकीन करें। रमन और इशिता उसे समझाते हैं कि उसे परेशान होने की जरुरत नहीं है और उन्हें पता है कि वो बेकसूर है। रुही सबके सामने सबूत देती है कि वो घटना वाले दिन एक स्कूल के इवेंट में अपनी सिम्मी बुआ के साथ थी। और उसके सारे फोटोज भी वो सबको दिखाती है। रमन , आदि को उस दिन की बातें याद कर के बताने के लिए कहता है तो आदि अपने दिमाग पर जोर डाल कर याद करके बताता है। किवो बताता है कि वो इंसान रुहान के भेष में था और रुहान के जैसे विग लगाया हुआ था और उसकी लंबाई भी रुही से ज्यादा थी। उसने यह भी बताया कि उस इंसान ने हील्स भी पहन रखे थे इससे ज्यादा आदि को कुछ याद नहीं आता है। रमन , इशिता को आश्वासन देता है कि वो अब कलप्रिट को पकड़ कर ही सांस लेगा । इस पर इंस्पेक्टर अभिषेक उसे पूरी मदद करने की बात कहता है।

इधर रमन के घर पर सिमी की बच्ची अनन्या को इशिता की मां मधु समझाती है कि घर पर सभी काफी परेशान हैं इसलिए उसे समय नहीं दे पा रहे हैं जबकि सिम्मी और बाकी परिवार उससे बहुत प्यार करते हैं। इशिता के घर आने पर सभी उनका और बच्चों का स्वागत करते हैं। इशिता रमन से माफी मांगती है कि उसने बिना बताए जेल जाने का प्लान कर लिया। इस पर रमन बोलता है कि माफी उसे मांगनी चाहिए क्योंकि उसने उससे ज्यादा बच्चों का ख्याल रखा है और उन्हें बचाया है। घर पर सभी डिस्कस कर रहे हैं कि घटना के पीछे किसका हाथ हो सकता है, यहां रमन को कहीं न कहीं शगुन पर शक होता है।

अब कल यानि 26 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि रुही जाकर शगुन को डायरेक्टली गुनहगार ठहराती है। जिसके बाद शगुन उसे थप्पड़ मारती है।

Read Also:

ये है मोहब्बतें की इशिता को हुई जेल