Yashoda OTT Release: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की एक्शन फिल्म (Yashoda) ‘यशोदा’ ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है। प्राइम वीडियो ने 6 दिसंबर पर फिल्म की प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म 9 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी। तेलुगु, तमिल के अलावा फिल्म कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी, जहां इसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म की कहानी एक महिला के अपनी लापता बहन को खोजने के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के को-डायरेक्टर के. हरी शंकर ने फिल्म को मास्टरपीस बताया। उन्होंने कहा,”यशोदा भारत की साई-फाई शैली में बनी एक मास्टरपीस है। और कई लोगों के दिमाग लगने के बाद इसे तैयार किया गया और बड़े पर्दे पर लाया गया है।

उन्होंने कहा कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में पूरे भारत में कमाल कर रही हैं, ये टीम के लिए अपने आप में गर्व की बात है। हरी शंकर ने कहा,”जब यशोदा लिखी गई थी, हम जानते थे कि दर्शकों को यह थ्रिलिंग रोमांच देखने लायक लगेगा। सामंथा की परफॉर्मेंस और टीम की मेहनत रंग लाई है। फिल्म को देशभर में मिले रिस्पॉन्स से हम बेहद खुश हैं। अब हम दुनियाभर के दर्शखों की प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।”

भले ही फिल्म को खास रिव्यू न मिले हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘यशोदा’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी के साथ इस फिल्म को सामंथा के करियर की सोलो हिट कहा जा रहा है। फिल्म में सामंथा ने प्रेग्नेंट औरत की भूमिका निभाई है। जो अकेले ही एक क्राइम सिंडिकेट से बदला लेती है।

बतादें कि फिल्म में अपने किरदार को लेकर सामंथा ने कहा था कि उन्होंने एक्शन सीन किए हैं, जिन्हें करने में उन्हें मजा आया। एक्ट्रेस ने कहा था कि फिल्म में उनके लिए जो सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा था वो थे एक्शन। उन्हें एक्शन करने में मजा आता है, उन्हें नहीं पता था कि वो कभी एक्शन कर पाएंगे। ये उनके लिए आश्चर्य की बात थी।

फिल्म में सामंथा के साथ क्टर वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पना गणेश, दिव्या श्रीपदा और प्रियंका शर्मा मुख्य किरदार में हैं।