सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैन्स के लिए अच्छी खबर। जी हां ये जोड़ी एक बार फिर फिल्म टाइगर जिंदा है में नजर आने वाली है। यश राज बैनर तले बन रही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस फिल्म को अली अब्बास जाफर डायरेक्ट करने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले आई एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 22 दिसंबर 2017 को रिलीज होनी है।
बकरीद के मौके पर यशराज फिल्म्स ने टाइगर जिंदा है का लुक जारी किया। साथ ही फिल्म से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताईं। 2012 में आई एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में पहली बार था जब सलमान और कबीर खान साथ आए थे। इसके बाद इस हिट जोड़ी ने बजरंगी भाईजान साथ में बनाई थी। अब यह जोड़ी अगली फिल्म ट्यूबलाइट पर साथ काम कर रही है।
सलमान ने एक था टाइगर के सीक्वल टाइगर जिंदा है की जिम्मेदारी अपनी मर्जी से अली अब्बास जाफर को दी थी। हालांकि फिल्म इस बार भी यशराज बैनर से ही आ रही है। खबर है कि सलमान और अली अब्बास लगातार फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर संपर्क में थे। यह खबर आने के बाद से सलमान फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। फिलहाल साफ नहीं है कि इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पहली फिल्म खत्म हुई थी या ये कोई दूसरा प्लॉट होगा। पहले साफ नहीं था कि कैटरीना कैफ फिल्म में काम कर रही हैं या नहीं। लेकिन अब पक्का है कि सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर आने वाली है।
[jwplayer u2756apd]
Read Also:कैटरीना कैफ को सलमान खान के साथ होती है फैमिली जैसी फीलिंग
Announcing @BeingSalmanKhan and #KatrinaKaif in #TigerZindaHai
Directed by @aliabbaszafar Releasing Christmas 2017 pic.twitter.com/lSlm109KkH— Yash Raj Films (@yrf) September 13, 2016
A photo posted by Salman Khan (@beingsalmankhan) on
A photo posted by Salman Khan (@beingsalmankhan) on