नितेश तिवारी की ‘रामायण’ (Ramayana) पिछले काफी समय से चर्चा में है। पहले खबर थी कि इसमें राम के किरदार में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सीता के रोल में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आने वाली हैं। साथ ही रावण के लिए ‘केजीएफ’ स्टार यश का नाम सामने आया था। इसके बाद खबर थी कि उन्होंने नेगेटिव भूमिका निभाने से मना कर दिया था लेकिन उनके नाम पर अटकलें लगती रही हैं। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि वो इस फिल्म में रावण की भूमिका प्ले करने के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं, जिसके बाद वो फीस लेने के मामले में साउथ के टॉप एक्टर्स को टक्कर देने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यश नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ के लिए भारी भरकम रकम चार्ज कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वो रावण का रोल प्ले करने के लिए 100 से 150 करोड़ रुपए के बीच में चार्ज कर रहे हैं। 100 करोड़ की राशि को कम से कम बताया जा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि उन्हें कितने दिनों की शूटिंग करनी है और शेड्यूल के लिए कितना समय देना है हालांकि, एक्टर की फीस को लेकर अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

काफी अलग होगा यश का लुक

इसके अलावा अगर ‘रामायण’ में यश के लुक की बात की जाए तो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है इसमें उनका काफी अलग स्टाइल और अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। इसमें उनका लुक ‘केजीएफ’ की तुलना में काफी अलग होने वाला है। फिल्म में रणबीर राम तो साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। तीनों कलाकारों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

100 करोड़ चार्ज करने वाले साउथ के टॉप एक्टर्स

आपको बता दें कि साउथ में केवल यश ही नहीं बल्कि कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो एक फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इसमें ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन, थलापति विजय, कमल हासन और राम चरण जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। इनकी फीस की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण ‘गेम चार्जर’ के लिए 100 करोड़, प्रभास ‘सालार’ के लिए 100 करोड़ तो ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए 150 करोड़, थलापति विजय ने ‘लियो’ के लिए 120 करोड़, अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा’ के लिए 125 करोड़ और कमल हासन ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘इंडियन-2’ के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।