यामी गौतम के साथ अपने लिंक-अप की अफवाहों से परेशान होने के बजाय अभिनेता पुलकित सम्राट इस तरह की कहानियों को केवल परदे की आॅन-स्क्रीन केमिस्ट्री और लोकप्रियता मानते है। ऐसी अफवाहें हैं कि वे ‘सनम रे’ में एक साथ शूटिंग शुरू करने के बाद से एक-दूसरे से मिल रहे हैं । पुलकित का कहना है कि ‘‘उनके और यामी के बारे में लिखी जा रही कहानियों से परे उनकी अपनी जिंदगी भी है।’’
‘पीटीआई भाषा’ से बातचीत में अभिनेता ने बताया कि ‘‘ये देखकर अच्छा लगता है कि लोग हमारी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं । किसी एक जोड़ी के प्रति ऐसा प्यार मैने काफी समय से नहीं देखा । इसे देखकर अच्छा लग रहा है । यह हमारे कठिन परिश्रम की एक तरह से प्रशंसा है । ’’ उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की अफवाहों से कोई परेशानी नहीं होती। मैं इसे इस तरह लेता हूं कि यह लोगों का हमारे प्रति प्यार है। इस जोड़ी ने ‘सनम रे’ में काम करने के बाद एक और फिल्म ‘जूनूनियत’ साइन की है ।