बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही उनकी आने वाली फिल्म काबिल में एक्टर ऋतिक रोशन के साथ और सरकार-3 में भी नजर आएंगी। राम गोपाल वर्मा निर्देशित यह फिल्म सरकार का तीसरा सीक्वल होगी। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सरकार-3 की शूटिंग यामी ने शुरू कर दी है। फिल्म में उन्हें एक गंभीर किरदार के रूप में दिखाया जाएगा। यह पहली बार होगा जब यामी इस तरह का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इससे पहले वह रोमांटिक करिदार निभाती देखी जाती रही हैं। यामी ने कहा, ‘मैं इस तरह का गंभीर किरदार पहली बार कर रही हूं और इसे लेकर काफी उत्साहित हूं।’
यामी ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह हर फिल्म में अपनी छवि में बदलाव देखना चाहती हैं। यामी ने कहा, ‘हमने शूटिंग शुरू कर दी है और हम अब अपने किरदार में पूरी तरह से मंझने का इंतजार कर रहे हैं।’ काबिल के प्रमोशन के क्रम में सबसे पहले फिल्म का ट्रेलर आया तो इसमें से ऋतिक गायब थे। ट्रेलर में केवल ऋतिक की आवाज सुनाई दी थी। ऋतिक इसमें एक डायलॉग बोल रहे थे। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की कहानी जो आइडिया निकल कर आ रहा है उस हिसाब से फिल्म एक लव स्टोरी होगी।
इस कहानी में ट्विस्ट फिल्म की एक्ट्रेस यामी गौतम की मौत के बाद आएगा। ट्रेलर में ऋतिक और यामी काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं। फिल्म में विलेन के किरदार में रौनित रॉय और रोहित रॉय हैं। विलेन बने रौनित केवल एक सीन में दिखाई दिए हैं। लेकिन ट्रेलर में उनकी प्रेसेंस दमदार है।
