बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपने फिल्म ‘ए थर्सडे’ को लेकर खूब तारीफें बटोर रही हैं। इसी बीच अब यामी गौतम का एक लुक खूब चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, हाल ही में यामी देर रात पार्टी करने के लिए निकली तो उन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया और अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस लेट नाइट पार्टी के लिए यामी गौतम ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वो बेहद हॉट लग रही थीं। इसके साथ ही हाई हील्स और खुले बालों के साथ यामी ने अफने इस लुक को पूरा किया था।
हालांकि यामी यहां इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं वो अपने ड्रेस के डीप नेक में जरां अनकंफर्टेबल भी फील करती दिखाई दीं। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाड़ी से निकलने के बाद पैपराजी के सामने ऊप्स मूमेंट से बचने यामी बार-बार अपने डीप नेक संभालती दिखाई दीं।
यामी गौतम को एक बीमारी है जिसकी वजह से खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। स्किन कंडीशन है। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर दाने निकल जाते हैं। यामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो खुद को इसके लिए स्वीकार कर ली हैं और अब खुश हैं।
बता दें कि यामी गौतम ने 4 जून 2021 को डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए थे। उन्होंने गुपचुप शादी करके सबको हैरान कर दिया था।
यामी गौतम ने ‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई मूवी की। जिसमें टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, बाला, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, और गिन्नी वेड्स सनी ,’भूत पुलिस’जैसी फिल्मों शामिल है।
हिमाचल प्रदेश में पैदा हुई यामी का बचपन चंडीगढ़ में बीता है। उन्होंने साल 2008 में टीवी शो चांद के पार चलो में लीड रोल निभाया था। वहीं, बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘उल्लासा उत्साहा’ में काम किया था।