यामी गौतम और निर्देशक आदित्य धर की जोड़ी आज इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों ने साल 2021 में एक बेहद निजी हिंदू रीति-रिवाज़ों के साथ शादी की थी। उनकी मुलाकात 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म URI: द सर्जिकल स्ट्राइक के सेट पर हुई थी। इस फिल्म ने आदित्य धर के करियर को नई ऊंचाई दी साथ ही उनकी उनकी ज़िंदगी में यामी गौतम की भी एंट्री हो गई।

हाल ही में Humans of Bombay से बातचीत में यामी ने अपनी लव स्टोरी, शादी के फैसले और आदित्य धर की शख्सियत को लेकर दिल खोलकर बात की।

यामी ने बताया कि उन्हें आदित्य की तरफ सबसे पहले जो चीज़ खींच लाई, वह थी दोनों की काम को लेकर सोच। उन्होंने कहा, “हम दोनों काम को बहुत गंभीरता से लेते हैं और घर पर एक बिल्कुल नॉर्मल फैमिली लाइफ जीते हैं। हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हर वक्त बाहर जाना ज़रूरी है। URI की शूटिंग के दौरान हम मिले, लेकिन असली बातचीत प्रमोशन्स के वक्त शुरू हुई। जब सवाल-जवाब के दौरान अचानक किसी का जवाब आपके जैसा हो, तो समझ आता है कि वेवलेंथ मैच हो रही है।”

‘गजब है यीशु की महिमा’- क्रिसमस से पहले वायरल हुआ भोजपुरी में बना ये गाना, लाखों में मिले हैं व्यूज

यामी ने आदित्य को एक शांत, धैर्यवान और बेहद सम्मानित निर्देशक बताया। यामी ने कहा, “मैं यह सिर्फ पत्नी के तौर पर नहीं, बल्कि एक कलाकार के तौर पर भी कह सकती हूं कि आदित्य उन निर्देशकों में से हैं जो सम्मान ‘मांगते’ नहीं, बल्कि अपने काम से ‘कमांड’ करते हैं। शूटिंग बहुत स्ट्रेसफुल होती है, लेकिन मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा। वो बेहद सॉल्यूशन-ओरिएंटेड हैं- काम में भी और ज़िंदगी में भी।”

अपने रिश्ते की शुरुआत को याद करते हुए यामी ने कहा कि उनके बीच कभी कोई फिल्मी प्रपोज़ल या ड्रामैटिक मोमेंट नहीं था।“हम दोस्त बने, बातें बढ़ीं और बस यह साफ हो गया कि हमें शादी करनी है। न कोई बड़ा एलान, न कोई प्लानिंग। हमारे परिवार भी शुरू से एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से अलाइन्ड थे।”

‘क्यों जाते हो ऐसे लोगों के पास?’ जया बच्चन के पैपराजी पर कमेंट के बाद अब सामने आया हिंदुस्तानी भाऊ का रिएक्शन

कोविड के दौर में पहाड़ों के बीच हुई उनकी शादी ने सबको चौंका दिया था। इस पर यामी ने कहा कि अगर महामारी न भी होती, तब भी उनकी शादी शायद ऐसी ही होती। “मेरे लिए पहाड़ों में, प्रकृति के आशीर्वाद के साथ शादी करना बहुत मायने रखता था। हम चाहते थे कि फोकस सिर्फ रस्मों पर हो। मैंने अपनी मां की साड़ी पहनी, खुद अपना मेकअप और हेयर किया। मैं बिल्कुल वैसी दिखना चाहती थी, जैसी मेरी मां अपनी शादी में दिखी थीं। उस दिन में कुछ भी बदलना नहीं चाहूंगी।”

शादी के बाद, यामी की प्रेग्नेंसी के दौरान Article 370 के प्रमोशन्स से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आदित्य उनका खास ख्याल रखते दिखे। इसके बाद फैंस ने आदित्य को ‘ग्रीन फॉरेस्ट’ कहना शुरू कर दिया।

इस पर यामी मुस्कुराते हुए बोलीं, “मेरे लिए यह कुछ नया नहीं था। मेरा पहला इंस्टिंक्ट हमेशा कहता था कि आदित्य बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरी मेकअप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट- सब उनके बारे में अच्छी बातें कहते थे।”

यामी ने एक छोटा-सा किस्सा भी साझा किया। यामी ने बताया, “एक बार मेरी मेकअप आर्टिस्ट ज़मीन पर बैठकर लंच कर रही थीं। आदित्य ने तुरंत उन्हें अपनी कुर्सी ऑफर कर दी। ऐसी चीज़ों के बारे में लोग आमतौर पर सोचते भी नहीं हैं।”

बातचीत के अंत में यामी ने आदित्य धर की हालिया फिल्म धुरंधर पर भी बात की, जो महज़ 19 दिनों में 900 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है।

उन्होंने कहा, “धुरंधर कोई 2025 की विदाई फिल्म नहीं है, बल्कि 2026 का स्वागत तोहफा है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सिर्फ साल की नहीं, बल्कि आने वाले कई सालों की यादगार फिल्म बनेगी।”