बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और उनके फिल्ममेकर पति आदित्य धर ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के ट्रेलर लॉन्च पर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। यामी करीब साढ़े पांच महीने प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलीवरी मई में होने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि पहले बच्चे के वक्त उन्हें कैसा लग रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी मां से मिली सलाह के बारे में भी बात की।

यामी ने बताया कि जब उनकी मां को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था, उस वक्त ‘आर्टिकल 370’ का शूट काफी ज्यादा बचा हुआ था। यामी ने हाल ही में शोशा को दिए इंटरव्यू में इसके बारे में बात की। यामी ने कहा,”जब हमें पता चला तो हमारा फिल्म का कुछ हिस्सा शूट करना बाकी था। सौभाग्य से, सारी ट्रेनिंग और हार्ड पार्ट पहले ही शूट कर लिए गए थे। मेरी मां ने कहा, ‘यामी, यह अच्छी बात है कि कड़ी मेहनत की भावना आपके बच्चे में भी आ जाएगी।’ तो, ऐसी मेहनती मां बनो।’ हम सभी ने अपनी माताओं को ऐसा करते देखा है, शायद अधिक चुनौतीपूर्ण समय में। सारी ताकत हमारे अंदर है। हमें ज़्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। हमें बस खुश रहना चाहिए।”

यामी ने बताया कि प्रेग्नेंट होने के बाद उन्हें ज्यादा ‘सशक्त’ महसूस होता है। उन्होंने कहा, “यह सशक्त महसूस कराता है, यह स्पेशल महसूस कराता है। एक प्रकार का आत्मविश्वास है, एक प्रकार की शक्ति है जिसे आप अपने भीतर महसूस करते हैं, और भी बहुत कुछ है। कुछ बदल गया है और वह बदलाव अच्छे के लिए है।”

अपने बच्चे के बारे में करते हुए यामी ने कहा,”जब आपके अंदर एक जान पल रही होती है तो ये फीलिंग बेहद खूबसूरत होती है, कि आपके अंदर एक और धड़कन है, एक लाइफ है जो पल रही है और आपको सुन रही है….” यामी ने प्रेग्नेंसी पर अपनी खुशी जाहिर की।

आपको बता दें कि यामी और आदित्य ने एक दूसरे को दो साल तक डेट करने के बाद जून 2021 में शादी की थी। दोनों Uri: The Surgical Strike के दौरान एक दूसरे को मिले थे। इस फिल्म में यामी मुख्य रोल में थीं और इसके डायरेक्टर आदित्य थे।