बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पीछे-पीछे एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अब विश्व स्तर पर अपना परचम लहराने को तैयार हैं। दीपिका हॉलीवुड एक्टर विन डीजल स्टारर फिल्म xXx: Return of Xander Cage से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर भारत में कलर्स टीवी पर आने वाले मशहूर धारावाहिक बिग बॉस के फर्स्ट एपिसोड में जारी किया गया था। फिल्म विन डीजल की कोस्टार दीपिका के लिए अच्छी बात यह है कि डीजल ने दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि दीपिका अगली ग्लोबल सुपरस्टार हैं। उन्होंने सीएनएन न्यूज से बातचीत के दौरान यह बात कही।
वीडियो-इस दिवाली क्यों देखें करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’; जानिए पांच वजहें
उन्होंने कहा- मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और हमारी केमिस्ट्री बहुत नेचुरल है। मैंने उनके साथ बहुत से खूबसूरत पल बिताए हैं। जब वह टेस्ट देने के लिए कमरे में दाखिल हुईं तो सबका रिएक्शन कुछ ऐसा था, “आह… वह कितनी हॉट है… इन दोनों की कैमिस्ट्री शानदार है। यह सब सिर्फ इस वजह से हो पाया क्योंकि हमने शूट से पहले बहुत सा वक्त साथ बिताया। मुझे उनके साथ बिताया हर पल अच्छा लगा। गौरतलब है कि हाल ही में विन डीजल और दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ।
READ ALSO: देश को कुपोषण और भुखमरी के मुक्त बनाने के मिशन पर निकली हैं सोनम कपूर
डीजल के मुताबिक वह अपने लिए दीपिका के प्यार को शब्दों में नहीं बता सकते है। आप साथ में शूट किए गए हमारे सीन्स को देखिए, वे कितने शानदार हैं। समंदर के किनारे शूट किया गया सीन मेरा फेवरेट है। इसमें बहुत सी भावनाएं हैं। यह बहुत स्पेशल है। डीजल ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बना जो कि दीपिका को विश्व स्तर पर परिचित कराएगी। क्योंकि दुनिया को तैयार रहना चाहिए। अगली ग्लोबल सुपरस्टार भारत से आने जा रही है।