बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड मूवी xXx: Return Of Xander Cage जल्द ही आने वाली है। इसमें वे विन डीजल के साथ एक्टिंग करती हुई नजर आएंगीं। हम मूवी के टीजर में दीपिका की झलक देख ही चुके हैं, जिसे हालही रिलीज किया गया था। अब दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके सबको चौंका दिया। वीडियो में दीपिका और डीजल मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। विन डीजल ने दीपिका को अपने बाहों में भर रखा है। यह वीडियो मूवी के सेट का है।

मूवी की शूटिंग टोरोंटो और डोमिनिकन गणराज्य में हुई है। मूवी में रूबी रोज, निना डॉब्रेव, येन, मैकग्रेगर और टोनी जा भी हैं। साथ ही इसमें मिस कोलंबिया एरियाडना गुटिरेज भी आपको देखने को मिलेगी। मूवी अगले साल 2017 में रिलीज होगी।

‘ट्रिपल एक्स’ श्रृंखला की पहली दो फिल्में 2002 और 2005 में आई थी। इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म का निर्देशन डी जे कारूसो ने किया है। फिल्म में डोनी येन, रूबी रोज, निना डोर्बेव और रोरी मैक्केन जैसे सितारे भी हैं। ‘ट्रिपल एक्स : द रिटर्न आॅफ जेंडर केज’ 20 जनवरी 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

#behindthescenes #fun #leadingman #serenaunger #xXxTheMovie #ReturnOfXanderCage 😎 @vindiesel

A video posted by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

यहां देखें मूवी का ट्रेलर-