WWE Wrestlemania: WWE का सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस साल रेसमनेनिया का 36 वां इवेंट अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में होना है। लेकिन दुनियभर में चिंता का विषय बने कोरोना वायरस का संकट अब रेसलमेनिया पर भी मंडरा रहा है। हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में कोरोना वायरस के टेस्ट के दौरान दो लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद वहां के गवर्नर ने ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है। वहीं फ्लोरिडा शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन सरकार को इससे बचाव के लिए जल्द ही एहतियात बरतने होंगे।
फ्लोरिडा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं उनमें से एक (Manatee) मैनटाइ काउंटी का युवा व्यक्ति है। जिसने बताया कि हाल फिलहाल उसने किसी भी ऐसे देश में यात्रा नहीं की है जिसमें कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला था। हालांकि, दूसरा व्यक्ति हाल ही में इटली की यात्रा करके वापस लौटा है, जहां मेडिकल ऑफिसर्स ने बाताया कि कोरोना वायरस के वहां अब तक 1,694 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। फ्लोरिडा के गवर्नर का मानना है कि बाहर देशों से आए सेलानियों की वजह से वायरस यहां तक पहुंचा है।
अमेरिका के फ्लोरिडा में कोरोना वायरस की ये तो शरुआत भर है, आने वाले समय में ये अपना और भी विकराल रूप दिखा सकता है। वहीं WWE का सबसे बड़ा इवेंट Wrestlemania 36 जो अमेरिका की फ्लोरिडा सिटी में अगले महीने 6 अप्रैल को होना है इस पर भी दुनियाभर में फैली इस जानलेवा वायरस का दुष्प्रभा देखने को मिल सकता है और ये इवेंट जरूरत पड़ी तो रद्द भी करना पड़ सकता है।
बता दें WWE के सबसे बड़े इवेंट Wrestlemania में फाइट लड़ना हर एक रेसलर का सपना होता है। वहीं इस साल Wrestlemania 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉर लेसनर और ड्रूय मैइंटायर की फाइट और यूवनिर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला फिक्स हो चुका था। वहीं लंबे समय से WWE से बाहर चल रहे जॉन सीना को द फीन्ड नें रेसलमेनिया 36 में चेताया था।