WWE: रेसलमेनिया का नाम लिया जाए और रिंग के सबसे बड़े महाबली द अंडरटेकर (The Undertaker) का जिक्र न हो ऐसा कभी संभव नहीं हो सकता। WWE के रिंग में सैकड़ों बार अपने दांव पेंच से विरोधियों को पानी पिलाने वाला रिंग का ये योद्धा उपर से जितना सख्त दिखता है अंदर से उतना ही ज्यादा नम्र है। द अंडरटेकर का नाम ही सुनकर विरोधियों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ जब रिंग का ये महाबली रिंग में ही अपने विरोधी को गले लगाकर फूट फूटकर रोने लगा।
दरअसल रेसलमेनिया 28 ( Wrestlemania 28) के दौरान द अंडरटेकर का सामना द गेम के नाम से मशहूर रेसलर ट्रिपल एच से होता है।उस वक़्त तक रेसलमेनिया का ये इतिहास रहा था कि द अंडरटेकर को रेसलमेनिया में हराना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। इस मैच के दौरान भी वही होता है जिसकी ज्यादातर लोगों को उम्मीद थी यानी द अंडरटेकर की जीत। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा होता है कि द अंडरटेकर और ट्रिपल एच समेत सभी दर्शक भावुक हो जाते हैं।
फाइट के दौरान द अंडरटेकर, ट्रिपल एच पर हर संभव वार करता है लेकिन ट्रिपल एच हार मानने को बिल्कुल भी तैयार नही होता। फाइट के दौरान द अंडरटेकर मैच में रेफ्री की भूमिका में नजर आ रहे शॉन माइकल से कहता है कि अपने दोस्त ट्रिपल एच को समझाओ वर्ना उसका मरना तय है। ट्रिपल एच पर किसी की बातों का कोई असर नहीं होता और वो लड़ना जारी रखता है। आखिरकार द अंडरटेकर अपना आखिरी दाव चलता है और ट्रिपल एच को शिकस्त दे देता है।
ऐसा पहली बार रिंग में होता है कि जब द अंडरटेकर अपनी जीत से खुश होने की बजाए रोने लगते हैं। द अंडरटेकर सामने चित्त पड़े ट्रिपल एच के पास जाते हैं और उसे गले लगा लेते हैं। इस दृश्य को देखकर दर्शकों समेत रेफ्री की भूमिका में नजर आ रहे शॉन माइकल भी अपने आंसू नहीं रोक पाते और रोने लगते हैं। आखिरकार द अंडरटेकर और शॉन माइकल दोनों ट्रिपल एच की उठने में मदद करते हैं और अपने कंधे पर उठाकर उसे ले जाते हैं।