WWE Super ShowDown 2020: WWE के महामुकाबले की बात हो और द अंडरटेकर (The Undertaker) का नाम न लिया जाए ऐसा कभी संभव नहीं है। 27 फरवरी को सऊदी अरेबिया में WWE का अगला बड़ा इवेंट WWE Super ShowDown होना है ऐसे में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसा लगता है कि अंडरटेकर गुरुवार को सुपर शो डाउन में नजर आने के लिए तैयार हैं। यहां तक कि डब्ल्यूडब्ल्यूई ने सऊदी अरेबिया में उनकी उपस्थिति के बारे में ट्वीट भी किया था लेकिन बाद में ट्वीट को हटा दिया।
सऊदी अरेबिया में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने एन्ट्री कर ली है। एयरपोर्ट पर द अंडरटेकर को एजे स्टाइल्स को ठीक पीछे स्पॉट किया गया था। खबरों की मानें तो द अंडरटेकर एजे स्टाइल्स को रेसलमेनिया में चुनौती देने के लिए रिंग में एन्टर करेंगे। ऐसे में हो सकता है कि द अंडरटेकर एजे स्टाइल्स को कूट भी दें क्योंकि दोनों के बीच दुश्मनी की खबरें काफी समय से आ रही थीं ऐसे में एजे स्टाइल्स का द अंडरटेकर से पार पाना मुश्किल लगता है।
OMG is that the undertaker in see he look good i think I’m going to his meet an greet maybe pic.twitter.com/ye2kDRmNhg
— Romansbabygirl(@DianeMi61737236) February 26, 2020
मालूम हो कि द अंडरटेकर ने रुसेव को अप्रैल 2018 में रॉयल रंबल में एक कास्केट मैच के दौरान हराया था इसके बाद अंडरटेकर ने अपने भाई केन के साथ मिलकर नवंबर 2018 में क्राउन ज्वेल में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के खिलाफ मैचा खेला। 2019 में, उन्होंने गोल्डबर्ग के खिलाफ एक बेहद विवादास्पद लड़ाई में हिस्सा लिया था।
बता दें कि सुपर शोडाउन इवेंट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा वहीं इसके अलावा सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग और ब्रे वायट के बीच भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच खेला जाएगा। द अंडरटेकर की एन्ट्री निश्चित ही फैंस को सरप्राइज करने वाली है वहीं हो सकता है कि रिंग का ये महाबली एजे स्टाइल्स की जगह गोल्डबर्ग को चुनौती दे।